Breaking News

भारत मां की हत्या बयान पर कांग्रेस ने तालियां पीटीं’, लोकसभा में राहुल पर जमकर बरसीं स्मृति ईरानी”

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा वार किया। राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘मणिपुर में हिंदुस्तान एवं भारत माता की हत्या’ हुई है। कांग्रेस नेता यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘मणिपुर में जब तक हिंसा होगी…समझिए मेरी मां की हत्या होती रहेगी।’ राहुल की ‘भारत माता की हत्या’ वाले बयान भारतीय जनता पार्टी के सांसद आक्रोश में आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला भी नाराज हुए। उन्होंने यह कहते हुए कि सदन की कार्यवाही इस तरह से नहीं चल सकती, सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की।

राहुल को स्मृति ईरानी से मिला करारा जवाब
राहुल गाधी के मणिपुर के बयान पर जवाब देने के लिए भाजपा की तेज तर्रार नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस नेता एवं उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला। स्मृति ईरानी ने अखंड भारत पर डीएमके के एक नेता के बयान का हवाले देते हुए कांग्रेस को ललकारा और कहा कि कांग्रेस और गांधी खानदान में अगर इतनी कूबत है तो वह डीएमके और कश्मीर पर जनमत संग्रह कराने की बात करने वाले नेताओं के बयान का खंडन करके दिखाए। केंद्रीय मंत्री ने 1984 के दंगों एवं राजस्थान की भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग लड़की की रेप एवं हत्या केस का जिक्र करते हुए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया।

 मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है-ईरानी
ईरानी ने कहा कि राहुल ने भारत मां की हत्या की बात कही तो कांग्रेस के सदस्यों ने मेज थपथपाया। जाहिर है कि मन में किसकी गद्दारी है, यह पता चल गया। आप ‘INDIA’ नहीं हैं, आप भ्रष्टाचार का समर्थन करने वाले हैं। मणिपर भारत का अभिन्न अंग है, वह न खंडित था और न खंडित होगा। भाजपा नेता ने कहा कि आज पीएम मोदी की वजह से ही कश्मीर में शांति है जहां ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर ये बर्फ से खेलते नजर आए।”,

 

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *