Breaking News

तिहाड़ जेल से AAP के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो, सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट दिखा साथ

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता और दिल्ली सरकार के जेल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) का तिहाड़ जेल (Tihar Jain) से वीडियो आने का सिलसिला जारी है। एक नया और चौथा वीडियो बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (BJP Leader Tajinder Pal Bagga) ने ट्वीट किया है। इस नए वीडियो में सत्येंद्र जैन कुछ लोगों के साथ मीटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों में तिहाड़ जेल के सस्पेंडेड सुपरिटेंडेंट भी दिख रहे हैं।

बीजेपी (BJP) नेता ने वीडियो लेकर दिल्ली की AAP सरकार और सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यही केजरीवाल का सुशासन मॉडल है। मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में दरबार लगा रहे हैं। रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं।

जेल में मसाज लेते दिखे सत्येंद्र जैन

बता दें कि सबसे पहले सत्‍येंद्र जैन का त‍िहाड़ जेल में मसाज करवाने का मामला सामने आया था। इसमें एक व्यक्ति सत्येंद्र जैन के पैरों की और शरीर की मालिश कर रहा था। इसके बाद पता चला कि वीड‍ियो में जो शख्‍स सत्‍येंद्र जैन का मसाज करता द‍िख रहा है, वह रेप का आरोपी कैदी है। इसके बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर और हमलावर हो गई है।

जेल में खाना खाते सत्येन्द्र जैन

वहीं इसके दो दिन बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमे सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की अपनी बैरक में खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें वह बेड पर बैठे हैं और एक व्यक्ति उन्होंने खाना लाकर दे रहा है।

इसमें साफ़ दिखाई दे रहा है कि जैन का खाना टिफिन में है और बाहर से एक शख्स उन्हें प्लेट में सलाद में लाकर दे रहा है। इसके बाद बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि जैन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।

बता दें कि मसाज मिलने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन ‘फिजियोथेरेपी’ करवा रहे हैं। यह मालिश नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह गृह मंत्री अमित शाह ही थे जिन्हें गुजरात में वीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। जब अमित शाह गुजरात में मंत्री थे तो उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट मिला, जैन के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *