Breaking News

लखनऊ के ऐशबाग में विपक्षी पार्टियों ने किया बवाल, धक्का मुक्की के बीच पुलिस ने फटकारी लाठी

नगर निगम जोन-2 ऐशबाग में मतदान करने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के सामने विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बवाल कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पहुंची पुलिस ने लाठी फटकारकर लोगों को शांत किया। बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा अपने समर्थकों के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थकों को बूथ के अंदर जाता देख विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी।

11 बजे तक चंदौली में 22.5 और आगरा में 22.87 प्रतिशत मतदान
निकाय चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक चंदौली में कुल 22.5 प्रतिशत, पीडीडीयू नगर में 23.28, चकिया में 28.15 और सैयदराजा में 23.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा आगरा में सुबह 11 बजे तक कुल 22.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चंदौली में ‘आप’ प्रत्याशी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप, नोकझोंक-हंगामा
निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान चंदौली में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने फर्जी मतदान का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। ‘आप’ प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रत्ना सिंह ने सुबह तीन घंटे तक हुए मतदान को निरस्त करने की की मांग की। पुलिस ने फर्जी मतदान के आरोप में 5 महिलाओं सहित नौ लोगों को हिरासत में लिया है। इसकी सूचना पर सभी विपक्षी दलों के प्रत्याशी चंदौली के बूथ संख्या पांच पर पहुंचे। यहां काशीराम आवासीय प्राथमिक विद्यालय में हंगामा करने लगे।

लखीमपुर में भाजपा प्रत्याशी के बेटे को सपाइयों ने पीटा, पोलिंग बूथ पर हंगामा
लखीमपुर के मुस्लिम बाहुल्य पोलिंग बूथ गुटैया बाग इलाके में सपाइयों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पुष्पा सिंह के बेटे पर हमला कर दिया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के बेटे से जमकर मारपीट की गई। साथ ही गाड़ी के शीशे आदि तोड़े, भारी बवाल किया। पुलिस मौके पर लोगों को समझा रही है। यह प्राथमिक जानकारी है। खबर अभी अपडेट की जा रही है।

फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी, ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है, इसी बीच फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी के बेटे को गोली मारने की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जिले में मतदान से पहले एक चुनावी रंजिश के चलते समाजवादी प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी गई है। घायल को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया है। अभी इस खबर में और जानकारी जुटाई जा रही है।

मैनपुरी में चुनाव ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से एसडीएम की मौत
मैनपुरी में चुनाव की ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। एसडीएम नगर पंचायत ज्योति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वह कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे।

मुरादाबाद में दस बजे तक 12 और झांसी में 7.58 फीसदी मतदान
निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण के तहत मुरादाबाद में सुबह नौ बजे तक 12 फीसदी मतदान हुआ। जबकि झांसी में 7.58 फीसदी मतदान ईवीएम से और 10.49 फीसदी मतदान बैलेट पेपर से हुआ है। इसके अलावा गोण्डा में 11.98 प्रतिशत और सहारनपुर में 14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वाराणसी में सुबह 9 बजे तक 5.25 प्रतिशत मतदान और गंगापुर नगर पंचायत में 13.6 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

कैराना में फर्जी वोटिंग करने पहुंचे युवक को पकड़ा, पुलिस कर रही पूछताछ
शामली जिले के कैराना में गुरुवार को मतदान के दौरान एक युवक को पकड़ लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह युवक फर्जी वोट डालने आया था। कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज के बूथ पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। अभी उसकी पहचान नहीं खोली गई है।

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू, सीएम योगी ने गोरखपुर में डाला पहला वोट
योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव के लिए प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं। मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे।

44 हजार से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में, 13 मई को आएंगे नतीजे
गुरुवार सुबह सात बजे से निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस फेज में 10 नगर निगमों के महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44000 से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगी। 13 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव के दौरान महापौर और पार्षद पद के लिए ईवीएम से मतदान होगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था के बीच चंदौली में मतदान को पहुंचे लोग
यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से ही चंदौली में लोग मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंच गए। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्‍था के बीच मतदान कर्मचारियों ने लोगों का मतदान शुरू कराया। इस दौरान लोगों के चेहरे अलग तरह का उत्साह दिखाई दिया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *