Breaking News

पुलिस गई थी सुरक्षा देने, डर के मारे भाग गए ‘बंगाल डायरी’ के डायरेक्टर

फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ का ट्रेलर जारी होते ही बवाल मच गया है. जहां एक तरह पश्चिम बंगाल पुलिस ने फिल्म के निर्देशक को लीगल नोटिस थमा दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी, लेकिन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस के होने से पहले ही जबरदस्त ड्रामा हो गया. दरअसल जिस हॉल में यह प्रेसवार्ता होनी थी. वहां अचानक सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी पहुंच गए. जब इस बात की सूचना फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को लगी तो वो गिरफ्तारी के डर से लगभग घण्टा भर तक प्रेसवार्ता हॉल में ही नहीं आए.

उन्हें डर था कि अगर वो वहां पहुंचे तो मुम्बई पुलिस उन्हें अरेस्ट कर लेगी, लेकिन बाद में डीसीपी और ओशिवारा पुलिस ने निर्देशक को फोन पर बताया कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए नहीं बल्कि प्रोटेक्शन के लिए आई थी. जिसके बाद निर्देशक PC के लिए हॉल में पहुंचे है.

30 मई को पूछताछ के लिए जाना होगा कोलकत्ता

बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा को लीगल नोटिस दिया है. उसके मुताबिक उन्हें 30 मई को बंगाल पुलिस के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा. पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिस में पुलिस ने सेक्शन 120 B साजिश रचने , 153A दो समुदाय विशेष में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश सहित धारा 501 ,504 ,505 ,295A IPC सहित 66D/84B इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 और सेक्शन 7 सिनेमेटोग्राफर एक्ट 1952 के तहत केस दर्ज किया गया है, इसलिए पूछताछ के लिए निर्देषक को पेश होने को कहा गया है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *