Breaking News

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे, 2024 चुनाव में BJP को हराने के लिए विपक्षी दलों की मेगा बैठक आज

आज पटना में विपक्षी दलों की महा बैठक होनी है, जिसके लिए वहां विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबले के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। इसी क्रम में आज यह मेगा बैठक होने जा रही है। हालांकि, इसके लिए बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित नहीं किया गया है, राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने पारिवारिक कार्यक्रम का हवाला देकर बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

पटना पहुंचते ही बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी

पटना पहुंचकर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है और देश को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ने का काम कर रही है। कर्नाटक में क्या हुआ ये सबने देखा। हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है।

राहुल गांधी, खड़गे और शरद पवार पहुंचे पटना

विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी चीफ शरद पवार पटना पहुंच गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों की यह बैठक होने जा रही है।

दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहने की आशंका, हल्की बारिश के भी आसार

भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

गाड़ी पर लालटेन रखकर पटना में घूमते दिखाई दिए आरजेडी कार्यकर्ता

पटना में विपक्षी दलों की बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के कार्यकर्ता सड़कों पर पार्टी का सिंबल लालटेन लेकर घूमते दिखाई दिए। कार्यकर्ता एक गाड़ी के ऊपर कई सारी लालटेन रखकर शहर में घूमते दिखाई दिए।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *