Breaking News

Rahul Gandhi के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी में लैंडिंग की नहीं मिली इजाजत, कांग्रेस ने लगाया ये आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सोमवार देर रात केरल के वायनाड से प्रयागराज का दौरा रद्द करना पड़ा। राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन ने केरल के वायनाड से उत्तर प्रदेश के वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। उन्हें वाराणसी से प्रयागराज जाना था। राहुल गांधी के प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बाबतपुर एयरपोर्ट) पर लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई। कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर उनका दौरा रद्द करवाया गया है।

कांग्रेस नेता अजय राय ने भाजपा पर बोला हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार रात प्रयागराज पहुंचने वाले थे। इसके बाद वह मंगलवार सुबह कमला नेहरू ट्रस्ट की बैठक में शामिल होने वाले थे। प्लेन को लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने से राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द करना पड़ा। कांग्रेस के प्रयागराज प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है। इसलिए उनके प्लेन को सुरक्षा कारणों का बहाना बनाकर वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गई।

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, निराश लौटे स्वागत के लिए खड़े नेता
अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी अब मंगलवार को दिल्ली से सीधे प्रयागराज आएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल के वायनाड से वाराणसी आ रहे राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कई नेताओं के साथ वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर खड़े थे, लेकिन अंतिम समय में राहुल गांधी के प्लेन को लैंड नहीं करने दिया गया। मजबूरी में राहुल गांधी को दिल्ली जाना पड़ा।

स्वराज भवन और आनंद भवन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
वहीं, राहुल गांधी के दौरे की सूचना मिलने पर प्रयागराज प्रशासन ने सोमवार की शाम से ही स्वराज भवन और आनंद भवन समेत कमला नेहरू अस्पताल में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी थी। वहीं, आनंद भवन पर तो कांग्रेस के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया था, लेकिन देर रात राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द होने की खबर मिलने पर सबको वापस लौटना पड़ा।

बाबतपुर एयरपोर्ट की निदेशक ने किया आरोपों का खंडन
दूसरी ओर बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी की निदेशक आर्यमा सान्याल ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी के प्लेन के वहां आने के बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वहां लैंडिंग की इजाजत नहीं देने के आरोप गलत हैं। एयरपोर्ट की ओर से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया था। सान्याल ने कहा कि एयरपोर्ट पर तैनात हवाई यातायात नियंत्रक (ATC) को प्लेन से बताया गया था कि उनके एयरपोर्ट पर लैंड करने की योजना रद्द कर दी गई है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *