Breaking News

सारण में शराब की तलाश में छापेमारी, ड्रोन्स से निगरानी, सड़क से सदन तक विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Government) विपक्ष के निशाने पर है। विधानसभा सत्र चल रहा है और विपक्ष सरकार को घेर रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है और अवैध तरीके से चल रहे शराब के ठिकानों पर छपरा प्रशासन छापेमारी कर रहा है। इसके साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी- आबकारी मंत्री सुनील कुमार
बिहार के आबकारी मंत्री सुनील कुमार (Bihar Excise Minister Sunil Kumar) ने छापेमारी को लेकर कहा कि निर्माताओं को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा, “विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है ताकि सभी अभियुक्तों और गैर-एफआईआर अभियुक्तों, विशेष रूप से आपूर्तिकर्ता और निर्माता को पकड़ा जा सके। अब तक मिले सबूतों के मुताबिक हम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं। हम फिर आगे की कार्रवाई करेंगे।”

बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन- चिराग पासवान
वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, “बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के आंकड़ों को सरकार छिपा रही है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *