Breaking News

सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्‍नी बने बीसीसीआई अध्‍यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को रोजर बिन्‍नी का नए अध्‍यक्ष के रूप में स्‍वागत किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्‍नी बोर्ड अध्‍यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की जगह लेंगे। 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक रोजर बिन्‍नी बीसीसीआई के 36वें अध्‍यक्ष बन गए हैं। रोजर बिन्‍नी का बीसीसीआई अध्‍यक्ष के रूप में नाम पहले से ही तय हो गया था। बीसीसीआई की एजीएम में इसकी आधिकारिक घोषणा के होने का इंतजार किया जा रहा था।

वहीं बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद से हटाए गए सौरव गांगुली को आईपीएल चेयरमैन पद का प्रस्‍ताव दिया गया था, जिसके लिए उन्‍होंने इंकार कर दिया था। गांगुली ने कहा है कि वो दूसरे कार्यकाल के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के अध्‍यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। बीसीसीआई के अन्‍य अधिकारी पदों पर इनको जगह मिली है। जय शाह सचिव पद पर बरकरार हैं। आशीष सेलार को कोषाध्‍यक्ष बनाया गया है। राजीव शुक्‍ला उपाध्‍यक्ष बने रहेंगे। देवजीत साइकिया को संयुक्‍त सचिव बनाया गया है। अरुण धूमल नए आईपीएल चेयरमैन होंगे।

इससे पहले गांगुली बीसीसीआई की एजीएम के लिए रोजर बिन्‍नी और राजीव शुक्‍ला के साथ मुंबई के ताज होटल पहुंचे थे। बीसीसीआई अध्‍यक्ष पद से हटने के बाद गांगुली ने हाल ही में कहा था, ‘मैं पांच साल तक कैब अध्‍यक्ष रहा। मैं बीसीसीआई में सालों से अध्‍यक्ष हूं। इन कार्यकालों के बाद आपको छोड़कर जाना होता है। प्रशासक के रूप में आपने काफी योगदान दिया और टीम के लिए चीजें बेहतर की। मैं खिलाड़ी होने के नाते इस बात को समझता हूं। मैंने प्रशासक के रूप में अपने समय का आनंद उठाया। आप हमेशा नहीं खेल सकते और प्रशासक हमेशा नहीं रह सकते हैं।’

बीसीसीआई एजीएम के दौरान सदस्‍य इस बात पर फैसला करेंगे कि बोर्ड आईसीसी चेयरमैन के लिए दावेदार पेश करेगा या फिर ग्रेग बाकर्ले का दूसरे कार्यकाल के लिए समर्थन करेगा। आईसीसी के शीर्ष पद पर नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्‍टूबर है। आईसीसी बोर्ड अब मेलबर्न में 11-13 नवंबर को बैठक करेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *