Breaking News

SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! इस फेक मैसेज के झांसे में ना आएं, वर्ना पड़ेगा महंगा

एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें SBI अकाउंट होल्डर्स को PAN डिटेल अपडेट करने को कहा जा रहा है। ये जानकारी सरकार ने दी है। इस फेक मैसेज में अकाउंट होल्डर्स से कहा जा रहा है कि प्रिय ग्राहक आपका SBI YONO अकाउंट बंद हो गया है और ऐसे में पैन कार्ड डिटेल को एंटर करें। लेकिन, ये मैसेज पूरी तरह से फेक है और कोई भी ग्राहक इनके झांसे में ना आएं। वर्ना अकाउंट खाली हो सकता है।
PIB फैक्ट चेक ने इस फेक मैसेज को ट्वीट किया है, जिसमें कहा गया है कि ये SBI की ओर से जारी किया गया मैसेज है। मैसेज में कहा जा रहा है कि अगर यूजर्स अपने अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाना चाहते हैं तो पैन कार्ड डिटेल एंटर करें।

PIB ने लोगों से आगे कहा है कि लोग ऐसे किसी भी ई-मेल/SMS को रिस्पॉन्ड ना करें, जहां उनके पर्सनल या बैंकिंग डिटेल मांगी जा रही हो। साथ ही PIB ने कहा है कि SBI के यूजर्स ऐसे किसी भी मैसेज को report.phishing@sbi.co.in पर रिपोर्ट कर सकते हैं।
संबंधित खबरें

आपको बता दें कि साइबर अपराध आजकल बढ़ गए हैं। कभी लोगों को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर लाखों जीतने का झांसा देते हैं। तो कभी बैंक कर्मचारी बनकर फेक कॉल करते हैं और लोगों से बैंक डिटेल मांगते हैं। कई बार लोगों को इसी तरह के फेक लिंक भेजकर डिटेल मांगे जाते हैं। ऐसे में जो भी यूजर ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं या UPI अकाउंट यूज करते हैं। उन्हें काफी सावधान रहने की जरूरत है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *