Breaking News

राज्यसभा में सवाल पूछने पर भड़की स्मृती ईरानी बोली- राहुल गांधी ने मणिपुर में लगाई आग

मणिपुर में हो रही हिंसा की घटना को लेकर सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बुधवार को राज्यसभा में बुरी तरह से भड़क गई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने केंद्रीय मंत्री से पूछा कि क्या महिला मंत्री मणिपुर पर बोलेंगी। इस पर ईरानी भड़क उठी और उन्होंने उल्टा कांग्रेस पर आरोप लगा दिया। उन्होंने कांग्रेस सांसद के सवाल के जवाब पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मणिपुर हिंसा के तथ्य छिपा रही है। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने मणिपुर में आग लगी दी है।

राजस्थान छत्तीसगढ़ और बिहार पर कब बोलेगी कांग्रेस

बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी से जानना चाहा कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी?स इस पर स्मृति ईरानी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि वह इस बात पर घोर आपत्ति व्यक्त करती हैं। न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने प्रश्न किया कि क्या वह (अमी याग्निक) इन राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर बोलने का माद्दा रखती है?

राहुल गांधी के जाने के बाद जला मणिपुर

स्मृति ईरानी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए इतनी हमलावर हो गई कि उन्होंने मणिपुर में हो रही हिंसा में कांग्रेस का हाथ तक बता दिया। उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपके भीतर माद्दा एवं साहस है कि आप छत्तीसगढ़ के बारे में बोलें? क्या आपमें साहस है कि आप राजस्थान के बारे में बोले? क्या आप में साहस है कि आप बिहार के बारे में बोलें? क्या आप में साहस है कि आप लाल डायरी के बारे में बोलें?’’ उनमें इस बारे में बात करने का साहस कब होगा कि एक कांग्रेस नेता के वहां जाने के बाद मणिपुर जलने लगा। यह बताने की हिम्मत कब होगी कि राहुल गांधी ने मणिपुर को कैसे आग में झोंक दिया।”

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद को दी नसीहत

वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद से सवाल पूछा कि क्या आप में इतना साहस है कि आप कांग्रेस शासित राज्यों में होने वाली बलात्कार की घटनाओं के बारे में बोलें?’’ उन्होंने कांग्रेस सदस्य को नसीहत दी कि यदि वह इन घटनाओं पर नहीं बोल सकती तो उन्हें केंद्र की महिला मंत्रियों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए।”

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *