Breaking News

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर-राहुल की वापसी; देखें पूरी लिस्ट

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान सोमवार को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में किया गया। अजीत अगरकर ने इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया और टीम में 18वें खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसम को शामिल किया गया जो बैकअप विकेटकीपर होंगे।

श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट, केएल राहुल को अब भी थोड़ी परेशानी

अजीत अगरकर के द्वारा भारतीय टीम का ऐलान किए जाने के बाद जब उनके केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। यानी श्रेयस अय्यर के एशिया कप में खेलने की पूरी संभावना है तो वहीं केएल राहुल की फिटने के बारे में अजीत अगरकर ने कहा कि वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उन्हें निगल की थोड़ी सी परेशानी है। हालांकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो एशिया कप में दूसरे या तीसरे मैच में खेल सकते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले वह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

अगरकर ने कहा कि केएल राहुल की फिटनेस को देखते हुए ही हमने टीम में फिलहाल के लिए संजू सैमसन को शामिल किया है जो टीम में बैकअप विकेटकीपर के रूप में मौजूद रहेंगे। यानी यहां पर साफ है कि अगर केएल राहुल नहीं खेलते हैं तो इशान किशन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे तो वहीं संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर होंगे। केएल राहुल की वापसी के बाद फिर इशान बैकअप विकेटकीपर बन जाएंगे। यानी यहां पर भारतीय सेलेक्टर ने पूरी तरह से योजना बनाकर टीम का चयन किया है कि किसी भी विषम परिस्थिति में किसी भी तरह का नुकसान टीम को नहीं हो।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *