Breaking News

बिना पत्नी वाला प्रधानमंत्री नहीं होना चाहिए’, राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर बोले लालू यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने देश के अगले प्रधानमंत्री (Prime Minister) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो भी प्रधानमंत्री बने उसकी पत्नी होनी चाहिए. बिना पत्नी के पीएम आवास (PM Residence) में रहना गलत है.

दरअसल, लालू यादव से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. पत्रकारों ने लालू से 2024 के पीएम उम्मीदवार और शादी को लेकर राहुल गांधी को दी गई सलाह पर सवाल किया. इसपर लालू ने कहा कि जो भी प्रधानमंत्री बने, वो बिना पत्नी के ना हो. पीएम आवास में बिना पत्नी के रहना गलत है.

बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद लालू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दी थी. अपने अंदाज में बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि राहुल गांधी शादी करेंगे तो वे लोग बारात चलेंगे.

लालू यादव ने राहुल गांधी से आगे कहा कि आप दाढ़ी मत बढ़ाइए, शादी करिए. लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां (सोनिया गांधी) कह रही थीं कि वो मेरी बात नहीं सुनता है. आप लोग उसकी शादी करवाइए.

विपक्ष की बैठक में भाग लेने बेंगलुरु जाएंगे लालू

लालू प्रसाद ने ये भी कहा कि वह 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगे. लालू प्रसाद ने कहा, वह 2024 चुनावों में मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की जमीन तैयार करने के लक्ष्य से बेंगलुरु जाएंगे.

उन्होंने कहा कि मैं खून की जांच सहित अन्य नियमित डॉक्टरी जांचों के लिए दिल्ली जा रहा हूं. वहां से पटना लौटूंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाउंगा. बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र से पहले समान विचार रखने वाले विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी. इस बैठक में 15 दलों ने हिस्सा लिया था.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *