Breaking News

दुर्गा पूजा के दौरान धनबाद की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव होगा, रूट चार्ट हुआ जारी

दुर्गा पूजा में भक्तों को मंदिर व पंडाल तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसे लेकर रूट चार्ट जारी कर दिया गया है. 21 से 24 अक्तूबर तक जिला के लगभग सभी पूजा पंडालों में जाने के लिए भक्तों को पैदल ही निकलना पड़ेगा.

यदि वह वाहन से जा रहे हैं, तो उनके लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहां गाड़ी पार्क करने के बाद पैदल घूम पायेंगे. सवारी वाहनों के कई स्थानों पर नो इंट्री लगायी जा रही है. साथ ही दुर्गा पूजा पंडालों में 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी और 100 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. टाइगर जवान व गश्ती दल भी लगातार घूमते रहेंगे.

जिले के कई मार्गों पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों की होगी नो एंट्री

राजगंज, बरवाड्डा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से लौटेंगे.

निरसा गोविंदपुर, बलियापुर की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, ई-रिक्शा गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.
कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह की ओर आने वाले वहन मटकुरिया चेकपोस्ट से वापस पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.
सिन्दरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से वापस पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. धनसार चौक से बैंकमोड़ / शक्ति मंदिर की तरफ जाना वर्जित रहेगा.

भूदा, बलियापुर, हीरापुर झारखंड मैदान की तरफ से पुरानी बाजार मनईटांड़ की ओर आने वाले वाहन बरमसिया पुल से वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे. बरमसिया पुल से मनईटांड़ / पुरानी बाजार एवं हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी.
भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, रेलवे स्टेशन, श्रमिक चौक होते हुए पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

धनबाद नगर से भूली की ओर जाने वाली गाड़ी ओवरब्रिज पर सुभाष चौक से होते हुए ओवरब्रिज के नीचे से वासेपुर होते हुए भूली जायेगी.
बिनोद बिहारी चोक से बेकारबांध चौक / पोलिटेक्नीक कॉलेज एवं बेकारबांध (चन्द्रशेखर आजाद चौक) से पॉलिटेकनिक कॉलेज के तरफ जाना वर्जित नो इंट्री रहेगा.

श्रमिक चौक से गया पुल / बैंकमोड़ की तरफ नो इंट्री रहेगी.
सरायढेला थाना मोड से स्टील गेट की तरफ नो इंट्री रहेगी
कोलाकुसमा से स्टील गेट की ओर नो इंट्री रहेगी.
जेसी मल्लिक, पटेल चौक, पानी टंकी, हटिया मोड़, प्रेम नगर गली, रणधीर वर्मा, अनुमंडल कार्यालय रोड़, भोला स्वीटस, रेलवे स्टेशन मजार की ओर से हीरापुर की तरफ नो इंट्री रहेगी.
भारी वाहनों पर 24 घंटे रहेगी पाबंदी

शहरी क्षेत्रों में माल वाहक (407/409/709) एवं अन्य भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर 24 घंटे पाबंदी होगी.
शहरी क्षेत्रों में स्थित प्रतिष्ठानों / दुकानों में माल ढुलाई का समय सुबह चार बजे से दिन के 11 बजे तक होगा.
आवश्यक सेवा अंतर्गत पेट्रोल/डीजल टैंकर एवं एलपीजी वाहक वाहनों को शहरी क्षेत्रों में प्रवेश सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
यात्री बसों का बदलेगा मार्ग

शहरी क्षेत्रों में दोपहर एक बजे से सुबह पांच बजे तक यात्री बसों के प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी. इस दौरान यात्री बसों के परिचालन के लिए रूट निर्धारित किया गया है.

धनबाद-बोकारो- रांची / रांची-बोकारो-धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन करकेन्द्र मोड़, राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार ), सिजुआ नया मोड़ पांडेयडीह, तेतुलमारी थाना, शहीद शक्तिनाथ चौक, विनोद बिहारी चौक, बिरसा मुंडा पार्क, मेमको मोड़ होकर चलेंगे.
जमशेदपुर-पुरुलिया-धनबाद/धनबाद-पुरुलिया-जमशेदपुर चलने वाली बस नगिना बाजार (मोहलबनी चेकपोस्ट (सीआइएसएफ), सुदामडीह थाना, जामाडोबा मोड़, पुटकी मोड़, करकेंद्र मोड़, होकर चलेगी.
सभी थाना क्षेत्र के लिए अलग अलग नो एंट्री बनायी गयी है

जोड़ापोखर थाना– सिन्दरी से पुटकी की ओर जाने वाले भारी वाहनों का गोशाला ओपी के पास नो इंट्री रहेगी. बोकारो से धनबाद की ओर आने वाले भारी वाहनों का मोहलबनी ग्राउंड (सुदामडीह थाना) से आगे नो इंट्री रहेगी. पुटकी से सिन्दरी की ओर जाने वाले भारी वाहन आबो देवी पेट्रोल पम्प (बोरागढ़ ओपी) के बाद नो इंट्री रहेगी.
झरिया थाना– धनसार से कतरास मोड़ (झरिया) तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. केन्दुआडीह से कतरास मोड़ तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

जिले में 13 थाना क्षेत्र में 82 स्थानों पर लगेंगे ड्रॉप गेट और बैरिकेड

सरायढेला थाना : कोला कुसुमा मोड़, सीसीडब्लयू, स्टील गेट, एसएनएमएमसीएच, न्यू बैंक कॉलोनी, सुभाष चौक, कोचा कुल्ही, न्यू कॉलोनी मोड़ 1 व 2, चुना गोदाम, डॉ केएन मित्तल, दास टोला, साव पाड़ा, सरायढेला थाना मोड़.
धनबाद थाना : रानी तालाब, हटिया मोड़, जिला परिषद गेट, हटिया मोड़, प्रेम नगर ( बिजली चौक), तिवारी होटल ( रणधीर वर्मा चौक), हीरापुर टेलीफोन एक्सचेंज, बिहारी लाल चौधरी, अभय सुंदरी स्कूल, झारखंड मैदान ( पूजा पंडाल के पूर्वी व पश्चिमी प्रवेश द्वार) बिनोद बिहारी चौक तथा मेमको मोड़, बिनोद नगर मोड़ (पानी टंकी) वॉच एंड वार्ड ( शनि मंदिर)
बैंक मोड़ थाना : बिरसा चौक, झरिया पुल, पीएनबी बैंक, हावड़ा मोटर, जोड़ा फाटक, मटकुरिया चेक पोस्ट
धनसार थाना : धनसार चौक पोस्ट, नयी दिल्ली, शक्ति मंदिर के पास, बरमसिया चेक पोस्ट, मनईटांड गोल बिल्डिंग
बरवाअड्डा थाना : मेमको मोड़ चौक
भूली ओपी : बी ब्लॉक टेंपो स्टैंड, बुधनी हटिया, सी ब्लॉक पानी टंकी मोड़, झारखंड मोड़ भूली आने वाला रास्ता ई ब्लॉक.
केंदुआडीह थाना : केंदुआडीह बाजार के पूर्व मोड़, केंदुआडीह थाना दुर्गा मंदिर, लहरा मंदिर, बाजार, केंदुआडीह थाना, पुराना थाना मोड़.
झरिया थाना : कतरास मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़, बाटा मोड़, चार नंबर झरिया, इंदिरा चौक.
जोड़ापोखर थाना : फुसबंगला में शिव मंदिर के पास, जोड़ापोखर थाना के पास, शालीमार मछली पट्टी के पास, जामाडोबा चौक तथा बाजार.
कतरास थाना : स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल, गुहीबांध बस स्टैंड के पास, अंगारपथरा सूर्य मंदिर के पास
सुदामडीह थाना : मोहलबनी चेक पोस्ट

निरसा थाना व कुमारधुबी ओपी : निरसा चौक, पुरानी जीटी रोड में कुमारधुबी चौक स्थित रेलवे ब्रीज
गोविंदपुर थाना : साहेबगंज रोड, महिला प्रशिक्षण विद्यालय गोविंदपुर, मोहन पेट्रोल पंप के पास, पोस्ट ऑफिस के पास, बलियापुर मोड़ एवं सुभाष चौक, बीच बाजार के पास, ऊपर बाजार धनबाद मोड़, ऊपर बाजार दुर्गा पंडाल के पास, वाणी मंदिर के पास, बरियो मोड़ के पास
कई थाना क्षेत्रों में बनेगी पार्किंग

धनबाद थाना : झारखंड मैदान व हरि मंदिर के लिए हटिया चौक से गोल्फ ग्राउंड जाने वाली सड़क, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल के साथही झाड़ूडीह दुर्गा मंदिर के लिए पॉलिटेकनिक कॉलेज ग्राउंड एवं कार्मेल स्कूल के सामने.
बैंक मोड़ थाना : धनबाद ननि व तेतुलतल्ला पंडाल के लिए रेलवे स्टेशन दक्षिण गेट सड़क के दोनों ओर व मटकुरिया शमशान रोड के दोनों तरफ.

धनबाद थाना : मनईटांड़ पंडाल के लिए प्राणजीवन अकादमी स्कूल ग्राउंड व पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप ग्राउंड.
सरायढेला थाना : स्टील गेट पंडाल के लिए सीआइएसएफ परेड ग्राउंड व स्टील गेट सब्जी मंडी मैदान.
कतरास थाना : कतरास पंडाल के लिए सामुदायिक भवन ( स्वास्तिक सिनेमा हॉल के बगल) गुहीबांध बस स्टैंड, अंगारपथरा कतरी नदी किनारे ( टेंपो स्टैंड के पास

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *