Breaking News

किसी की ना हुई ये आदिपुरुष, दिल्ली टू हरिद्वार बवाल ही बवाल, कहीं FIR कहीं फाड़े पोस्टर, सनातनी भी नाराज

प्रभास की फिल्म आदि पुरुष को लेकर बवाल इस कदर बढ़ चुका है कि अब कई राज्यों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। फिल्म के डायलॉग्स से नाराजगी है, दिखाई गई रामायण से आपत्ति है और हिंदू आस्था के अपमान का बड़ा आरोप लग गया है। इस सयम मेकर्स सिर्फ सफाई देने का काम कर रहे हैं, चैनलों पर जा इंटरव्यू दे रहे हैं, लेकिन फिल्म को लेकर ये बवाल थमता नहीं दिख रहा।

जानकारी के लिए बता दें कि आदि पुरुष में भगवान हनुमान, रावण और सीता बनीं कृति सेनन को जो डायलॉग दिए गए हैं, उसी से जनता सबसे ज्यादा खफा है। उदाहरण के लिए हनुमान का बोलना- लंका लगा दूंगा, रावण का बोलना- तेरे पास कोई काम धंधा नहीं, इंद्रजीत का बोलना- मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है। इन्हीं सब बयानों को लेकर नाराजगी चल रही है।

इसी कड़ी में लखनऊ में आदिपुरुष के मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है। अखिल हिंदू महासभा ने ये शिकायत दर्ज करवाई है। महासभा का कहना है कि आदिपुरुष ने सनातन धर्म का अपमान किया है, भगवान हनुमान और भगवान राम का गलत चित्रण किया गया है। मांग की गई है कि यूपी में इस फिल्म को तुरंत बैन कर दिया जाए। इसी तरह हरिद्वार में भी फिल्म को लेकर माहौल अच्छा नहीं है। वहां तो साधु-संतो ने एक कदम आगे बढ़कर आदिपुरुष को एक बड़ा षड्यंत्र बता दिया है, सभी से अपील हुई है कि वे ये फिल्म ना देखें।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *