Breaking News

बिहार के इस कुली ने रखे हैं दो बॉडीगार्ड, PM मोदी के लिए किया था ये काम

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित आनंद विहार टर्मिनल पर कुली के साथ मिलकर जैसे ही सामान उठाया उसके बाद देशभर के स्टेशनों पर काम कर रहे कुली चर्चा में आ गए हैं। बता दें कि कल राहुल आनंद विहार पहुंचे और वहां काम कर रहे कुलियों से बातचीत की उनकी लाल रंग की वर्दी पहनकर अपने सिर पर सामान उठाया। राहुल गांधी के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच इस चर्चा में पटना रेलवे स्टेशन का एक कुली भी आ गया है जो अपने साथ दो बॉडीगार्ड लेकर कुली का काम करता हैं।

धर्मा यादव नाम है

बिहार की राजधानी पटना में जंक्शन पर लोगों का बोझ उठाने वाले इस कुली का नाम धर्मा यादव है। धर्मा का ताल्लुक भोजपुर जिले से है और वह 1989 से पटना जंक्शन पर कुली का काम कर रहा है। धर्मा कुली माथे पर यात्रियों का सामान लेकर चलता है तो उसके आगे-पीछे, दो बॉडीगार्ड तैनात रहते हैं। ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि रोज 500 रुपये कमाने वाला ठीक से घर-परिवार नहीं चला पता है, बच्चों की पढाई-लिखाई कराने में उसे परेशानी होती है तो यह कुली दो-दो बॉडीगार्ड कैसे मेंटेन करता है?

जानिए पूरा मामला

दरअसल बात उस समय की है जब वर्ष 2013 में 27 अक्टूबर को पटना में कई जगहों पर बम विस्फोट हुआ था। उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान में जन सभा को संबोधित करने आये थे। इस सभा में भी कई बम फूटे। लेकिन सभा स्थल गांधी मैदान में विस्फोट होने से पहले पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर 10 पर बम फटा था। इस विस्फोट में एक शख्स की जान भी चली गई थी।

इसी दौरान मौके पर मौजूद धर्मा यादव ने हिम्मत दिखाते हुए भागते आतंकी इम्तियाज को पकड़ लिया। जिस वक्त धर्मा यादव ने आतंकी इम्तियाज को पकड़ा था, उस वक्त उस आतंकी ने अपने कमर में बम बांधे हुए था। इसके बाद जब उस आतंकी से पूछताछ शुरू हुई उसी समय मोदी के सभा के दौरान गांधी मैदान में विस्फोट शुरू हो गया।

अगर धर्मा उस दिन आतंकी इम्तियाज को नहीं पकड़ता तो काफी लोगों की जान जा सकती थी। पटना जंक्शन से सटे महावीर मंदिर में हमेशा हजारों भक्तों का जमावड़ा लगा रहता है। वहां भी लाशों की ढेर लग जाती। लेकिन धर्मा ने उस दिन बहुतों का जान बचा लिया।

NIA ने गवाह बनाया

इस आतंकी घटना की जांच एनआईए को सौंपी गई। इसी दौरान धर्मा कुली चश्मदीद गवाह बना। जांच के दौरान 9 आंतकी पकड़े गए। धर्मा कुली ने इस घटना के दौरान जो बहादुरी दिखाई, एक आतंकी को जिंदा पकड़वाया, उस कारण उन्हें आतंकियों से धमकी मिली। इस घटना के तीन वर्ष बाद 2016 में उनकी सुरक्षा के लिए रेलवे ने जीआरपी के एक जवान को बॉडीगार्ड के रूप में तैनात कर दिया। फिर इसी साल 2023 में बिहार सरकार ने धर्मा को बिहार पुलिस के एक जवान को बॉडीगार्ड के रूप में दे दिया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *