Breaking News

Ramlila Maidan में आज जुट रहे 55 हजार किसान, इन दो मांगों के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) की अगुवाई वाली एक रैली में 55,000 से अधिक किसान रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में प्रदर्शन करेंगे। इन किसानों ने प्रमुख रूप से दो मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। इन मांगों में कृषि आदानों पर जीएसटी को समाप्त करना और किसान सम्मान निधि की राशि में वृद्धि शामिल है।

किसानों की ये हैं दो प्रमुख मांगें
भारतीय किसान संघ (BKS) ने एक बयान में कहा, “किसान कृषि आदानों (Agriculture Inputs) पर जीएसटी (GST) को समाप्त करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने उत्पादों के लिए इनपुट क्रेडिट (Input Credit) नहीं मिल रहा है। साथ ही कृषि आदानों में मुद्रास्फीति में वृद्धि (Increase in Inflation) के अनुपात में किसान सम्मान निधि (Kisan Samman Nidhi) की राशि बढ़ाई जानी चाहिए।

Traffic Routes में होगा परिवर्तन
बता दें कि सभी प्रदर्शनकारी किसान बसों और अपनी निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। ये किसान करीब एक हजार बसों और पांच सौ निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक भी परिवर्तित होगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की सेंट्रल रेंज के कमिश्नर चंद्र कुमार ने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड गोलचक्कर, अजमेरी गेट, चमनलाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, कमला मार्केट गोलचक्कर हमदर्द चौक तक, भावभूति मार्ग और पहाड़गंज चौक आदि प्वाइंट से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *