Breaking News

मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं… ‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर मांगी माफी

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग को लेकर विवाद चल रहा है। फिल्म के मेकर्स पर अलाहबाद हाईकोर्ट में केस चल रहा है। मेकर्स पर हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ और भावनाएं आहत करने का आरोप है। फिल्म के कुछ ऐसे डायलॉग ऐसे हैं, जो आम भाषा में भी इस्तेमाल नहीं किए जाते। मेकर्स के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी

मनोज मुंतशिर ने ट्विटर पर लिखा है,”मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनायें आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संतों और श्री राम के भक्तों से, मैं हाथ जोड़ कर, बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें!”

यूजर्स की प्रतिक्रिया

द स्किन डॉक्टर ट्विटर हैंडल से कमेंट में लिखा है,”काफी देर कर दी। जब फिल्म फ्लॉप हो गई, सिनेमा घर से उतरनी शुरू हो गई, जब खोने को कुछ और नहीं बचा, जब जनता का आक्रोश खुद ही ठंडा हो गया, तब माफी मांग रहे हो। यह काम तो फिल्म रिलीज़ होने के कुछ दिनों के भीतर ही होना चाहिए था लेकिन तब तो आप कलेक्शन गिनने और फिल्म का बचाव कर घाव पर नमक छिड़कने में व्यस्त थे। अब फिल्म की कमाई पूरी तरह थम गई है तो माफी मांग रहे हैं। खैर, देर आए, दुरुस्त आए।”

चंदन शर्मा ने लिखा,”भाई,सच्चे दिल से मांगी गई क्षमा याचना तो भगवान भी माफ कर देते हैं और हम लोग तो बस प्रभु श्रीराम के एक भक्त हैं! हम आपको क्षमा करते हैं लेकिन एक निवेदन है कि कभी भी सनातन धर्म की इतिहास से छेड़छाड़ मत कीजिए, जो इतिहास में है उस सच्चाई को दिखाइए। जयतु सनातन धर्म।”

आपको बता दें कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई की थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर बुरा असर देखने को मिला। फिल्म ने 22 दिनों में दुनियाभर में करीब 450 करोड़ के लगभग कमाई की है। हालांकि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *