Breaking News

कतर में अब नफरती सोच भरेगा Zakir Naik, फुटबाल को पहले ही बता चुका है ‘हराम’,

भारत में अपने ‘जहरीले’ बोल से नफरत फैलाने वाला कट्टरपंथी जाकिर नाइक कतर में है। वह कतर के बुलावे पर वहां गया है। भारत के इस भगोड़े को कतर ने फीफा विश्व कप के दौरान वहां धार्मिक उपदेश देने के लिए बुलाया है। दिलचस्प बात है कि जिस खेल के दौरान धार्मिक उपदेश देने के लिए जाकिर नाइक को बुलाया गया है, वह खुद इस खेल के बारे में जो नजरिया रखता है, वह हैरान करने वाला है। नाइक की नजर में फुटबाल अच्छी चीज नहीं है। वह फुटबाल को ‘हराम’ करार दे चुका है। इस्लाम में फुटबाल को ‘हराम’ बताने वाले इस कट्टरपंथी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है।

मुस्लिम देश में पहली बार FIFA का आयोजन
इस वीडियो में वह कहता है कि ‘एक पेशे के रूप में फुटबाल हराम है और वह काफी हद तक शेख इब्राहिम के बयान से सहमत है।’ बता दें कि फुटबाल के इस महाकुंभ का आयोजन पहली बार किसी मुस्लिम देश में हो रहा है। भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग और नफरती भाषण देने के केस दर्ज हैं। देश में उसकी कई संपत्तियों को जब्त और उसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को प्रतिबंधित किया गया है। नाइक पर आरोप है कि वह अपने उपदेशों एवं भाषणों के जरिए समाज में नफरत एवं मुस्लिम युवाओं को कट्टरता की तरफ धकेलता है।

भारत से भागकर मलेशिया पहुंचा
नाइक और उसकी संस्था पर पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का भी आरोप है। अपने खिलाफ कानून का शिकंजा कसता देख नाइक भारत से फरार हो गया। वह भागकर 2017 में मलेशिया पहुंचा और अब यहीं से अपनी नफरती सोच को दुनिया में फैलाता है। कतर के सरकारी स्पोर्ट्स चैनल अलकास के टेलीविजन प्रेजेंटर अल्हाजरी का कहना है कि नाइक फुटबॉल के प्रशंसकों को उपदेश देगा।

पैगंबर विवाद में कतर ने भारतीय राजदूत को तलब किया

खाड़ी के इस देश के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं। भारत की ऊर्जा सुरक्षा में कतर अहम भूमिका निभाता है। दोनों देश ऊर्जा, रक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में साझीदार हैं। बावजूद इसके कई मौके ऐसे आए हैं जहां कतर की गतिविधियां भारत-विरोधी रुख को बढ़ाने वाली रही हैं। कश्मीर विरोधी मुहिम चलाने वाले लोगों को कतर से संरक्षण मिलता रहा है। यही नहीं, पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व नेता नुपूर शर्मा के कथित बयान को लेकर कतर सक्रिय रहा। उसने अपने यहां भारतीय राजदूत को तलब कर उन्हें आधिकारिक ज्ञापन सौंपा।

खेल के जरिए अपनी छवि सुधारना चाहता है कतर
कतर में फीफा वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर कई बातें कही जा रही हैं। रिपोर्टों में कहा गया है कि हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी धूमिल होती छवि से कतर परेशान है। वह अपनी छवि सुधारने के लिए इस विश्व कप का आयोजन किया है। दूसरा, वह इस खेल के जरिए अपने यहां विदेशी निवेश आकर्षित करना चाहता है। मुस्लिम देशों में कुछ चुनिंदा देश ही हैं जहां पर फुटबाल खेला जाता है। ऐसे में वह इस खेल का आयोजन कर अपने दूसरे मकसद को साधने की कोशिश कर रहा है। कतर में गत रविवार को फीफा वर्ल्ड कप का उद्घाटन हुआ। इस खेल के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हुए।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *