Breaking News

एक दिन में 42 लोगों की कोरोना से मौत, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा मामले

देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही यह वायरस अब ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 12293 मामले सामने आए हैं। जबकि, एक दिन पहले देश में 11, 692 नए मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 पहुंच गई है। एक दिप पहले यह संख्या 66,170 दर्ज की गई थी। इसके अलावा बीते 24 घंटों में 10,756 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

एक दिन में 42 मौतों ने बढ़ाई टेंशन

देश में कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों में लगातार उछाल हो रहा है। बीते 24 घंटों में देश में 42 लोगों की जान गई, जिसके बाद देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 300 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुंचकर 6.17 फीसदी पहुंच चुकी है। जबकि, साप्ताहिक संक्रमण दर 5.29 फीसदी है।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा संक्रमण

देश में 24 घंटों में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ पांच राज्यों से हैं। इसमें केरल में 2413, मामले हैं। इसके अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले ज्यादा दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में 1758 मामले सामने आए थे। हरियाणा में बीते 24 घंटों में 1348, महाराष्ट्र में 993, उत्तर प्रदेश में 988 मामले दर्ज किए गए।

अगले महीने बढ़ सकते हैं दैनिक मामले

कोरोना को लेकर सबसे ज्यादा चिंताजनक बात इसका तेजी से प्रसार है। जिस तरह से संक्रमण बढ़ रहा है, वह फिर से डरा रहा है। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा नहीं है। इस बीच कई रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में दैनिक मामलों की संख्या 50 हजार तक पहुंच सकती है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *