Breaking News

हैदराबाद के पास बड़ा रेल हादसा, गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, मची अफरातफरी

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक बड़े रेल हादसे की खबर सामने आई है। बुधवार सुबह हैदराबाद के पास विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे अफतातफरी मच गई। जिस समय यह हादसा हुआ ट्रेन में हजारों यात्री थे। हालांकि ट्रेन की रफ्तार धीमी थी। जिस कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। यदि ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो यह हादसा बड़ा हो सकता था। हादसे के बारे में दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार बुधवार सुबह हैदरापास के पास बीबीनगर और घटकेसर स्टेशन के बीच विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलने पर रेलवे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिर ट्रैक को क्लीयर कराने का काम शुरू किया गया है।

मल्काजगिरी जिले के घाटकेसर स्टेशन के पास हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। ट्रेन संख्या 12727 के एस1 से एस4, जीएस और एसएलआर डिब्बे मेडचल मल्काजगिरी जिले के घाटकेसर रेलवे स्टेशन की सीमा के तहत एनएफसी नगर के पास पटरी से उतर गए। मालूम हो कि इससे पहले बिहार में मोतिहारी में कंपलिंग टूटने से एक एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियां पीछे छुट गई थी।

धीमी गति से चल रही थी ट्रेन, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

पटरी से उतरने से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उसी ट्रेन से पटरी से उतरे डिब्बों को अलग कर यात्रियों को निकाला जा रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने कहा कि यदि ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो हादसा बड़ा हो सकता था।

दक्षिण मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर की जारी

दक्षिण मध्य रेलवे ने एक हेल्पलाइन खोली है। नंबर 040 27786666 है। मंगलवार को 17.20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई ट्रेन को 05.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचना था। ट्रेन के पटरी से उतरने से काजीपेट और सिकंदराबाद के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *