Breaking News

सिर्फ अदरक ही नहीं ये हरी सब्जियां भी हुईं महंगी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

पूरे देश में जनता महंगाई से परेशान हो गई है. टमाटर और हरी मिर्च के साथ- साथ कई सब्जियों की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. टमाटर जहां 120 से 150 रुपये किलो बिक रहा है, वही हरी मिर्च ने भी लोगों  को रुलाना शुरू कर दिया है.

महंगाई का आलम यह है कि अब हरी मिर्च भी गरीबों की थाली से गायब हो गई है. कई शहरों में हरी मिर्च का रेट 300 रुपये किलो के पार पहुंच गया है. वहीं, कोलकाता में लोगों को एक किलो हरी मिर्च के लिए 400 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. यही हाल लगभग अदरक के साथ भी है.

महंगाई का असर अदरक के ऊपर भी पड़ा है. 120 से 1140 रुपये किलो मिलने वाला अदरक अब मार्केट में 300 से 350 रुपये किलो बिक रहा है. खास बात यह है कि पश्चिम बंगाल में बारिश की वजह से हरी सब्जियों की कीमत में 30 से 35 प्रतिश की उछाल दर्ज की गई है.

बात अगर पटना की करें तो यह भी महंगाई से अछूता नहीं है. 40 रुपये किलो मिलने वाला फूलगोभी अब यहां पर 60 रुपये किलो बिक रहा है. कहा जा रहा है कि पटना में प्याज और आलू भी महंगे हो गए हैं. अब इनकी कीमत 30 से 35 रुपये किलो के करीब पहुंच गई है.

वहीं, दिल्ली- एनसीआर में भिंडी और खीरे की कीमत में भी बंपर उछाल आई है. रिटेल मार्केट में भिंडी 60 रुपये किलो बिक रही है, जबकि एक महीने पहले इसकी कीमत 40 रुपये थी. इसी तरह खीरा भी 50 से 60 रुपये किलो हो गई है, जो कि पहले 20 से 30 रुपये किलो हुआ करता था.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *