Breaking News

Agneepath Scheme- बिहार में भारी बवाल, जहानाबाद में छात्रों ने किया पथराव, रोकी ट्रेनें

सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की चार साल वाली नई अग्निपथ स्कीम अब उन्हीं के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। वजह है देश के अलग-अलग राज्यों में इसका विरोध। सबसे ज्यादा बवाल बिहार में मचा है। यहां पर एनडीए की ही सरकार है। बावजूद इसके अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध किया जा रहा है। ये योजना छात्रों को पसंद नहीं है। बिहार में दूसरे दिन भी इसको लेकर छात्रों में आक्रोश देखने को मिला। जहानाबाद में उग्र छात्रों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर भी चलाए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने भी लाठियां भांजी। वहीं आरा में छात्र रेलवे ट्रेक पर उतर आए और ट्रेनों के संचालन को बाधित किया।

आरा के साथ-साथ बिहार के बक्सर में भी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। यहां भी छात्रों और राजनीतिक दलों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। हालांकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है, लेकिन विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे हैं।

गुरुवार को जहानाबाद में हंगामा कर रहे युवा प्लेटफॉर्म के सहारे कसरत करने लगे। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ने लगी। इसके बाद बवाल शुरू हुआ।

हंगामा को देखते हुए पुलिस बल स्टेशन पर तैनात है। इस दौरान स्टेशन पहुंचे यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आरा में रेलवे ट्रैक जाम
‘अग्निपथ स्कीम’ हटाने को लेकर आरा में भी गुरुवार को प्रदर्शन देखने को मिला है। विरोध प्रदर्शन करते हुए भारी संख्या छात्रों की भीड़ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और ट्रैक को जाम कर दिया। यहां छात्र पुशअप्स लगाते नजर आए।

इस दौरान आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी और परिचालन ठप कर दिया। स्टेशन पर कई दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई है।

इन इलाकों में भी मचा बवाल
जहानाबाद और आरा के अलावा बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया में भी विरोध हुआ। नवादा में रेल ट्रैक जाम होने से किऊल-गया रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है।

कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं, हालांकि अब तक नवादा में कहीं से आंदोलन के हिंसक होने की खबर नहीं है। रेलवे ट्रैक और सड़कों पर ही प्रदर्शन जारी है।
बक्सर में भी बुरे हालात
बिहार के बक्सर जिले में भी अग्निपथ स्कीम का जमकर विरोध हो रहा है। यहां भी हालात ठीक नहीं है। हंगामे के बीच अप एवं डाउन में कई ट्रेनें फंसी हैं।

पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग को छात्रों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है। इसके साथ ही डुमराव बाजार में राज अस्पताल के पास भी अभ्यर्थियों ने सड़क जाम किया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *