Breaking News

अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता के लिए किया अप्लाई, बोले- मेरे लिए भारत सब कुछ है…

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सेल्फी (Selfiee) रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अक्षय इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रहे हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। अक्षय ने अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाई है। एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कनेडियन सिटीजनशिप को लेकर खुलकर बात की। एक बार फिर अक्षय की सिटीजनशिप का मुद्दा चर्चा में आ गया है। एक्टर ने कहा कि जब लोग मुझे कनेडियन होने का ताना देते हैं। मुझे ये सुनकर बहुत खराब लगता है। लोग मुझे सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं।

अक्षय ने कहा- भारत मेरे लिए सबकुछ है। मैंने सब कुछ यही आकर कमाया है। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे वापस लौटने का मौका मिला है। मुझे बहुत खराब लगता है जब लोग मेरी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं। उन्हें किसी के बारे में कुछ नहीं पता। बस बातें बनाते हैं।

एक्टर ने कहा, मेरी सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी और दो फिल्में रिलीज होनी बाकी थी। ये दोनों फिल्म सुपरहिट हो गई। उसके बाद मेरे दोस्त ने कहा कि अब तू वापस जा अपना काम शुरू कर। मैं लंबे समय से फिल्मों में काम कर रहा हूं। मैंने हमेशा से यहां पर काम किया है। मुझे याद नहीं रहा कि मेरे पास कनाडा की सिटीजनशिप है। लेकिन अब मैंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए अप्लाई कर दिया है। मेरा पासपोर्ट जल्द बदलकर वापस आ जाएगा।

क्या है पूरा मामला
अक्षय ने पहले भी अपने इंटरव्यू में बताया था कि साल 1990 से लेकर 2000 के बीच में मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं। मेरी 15 फिल्में फ्लॉप हुई थी। मुझे लगा था कि मेरा करियर अब बॉलीवुड में खत्म हो गया है। तब मेरे दोस्त ने कहा था कि मैं कनाडा में आकर अपना बिजनेस करूं। इसीलिए मैंने कनाडा की सिटीजनशिप ली थी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *