Breaking News

पाकिस्तान से 280 करोड़ रुपये की हेरोइन ला रही थी ‘अल हज’, अरब सागर में ATS और भारतीय तटरक्षक बल ने पकड़ा

गुजरात: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के साथ एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को अरब सागर में एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ कर करीब 280 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही भारतीय तटरक्षक बल ने नौ चालक दल के सदस्यों को भी पकड़ा है। भारतीय तटरक्षक बल ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तानी नाव ‘अल हज’ को अरब सागर के भारतीय हिस्से में लगभग 280 करोड़ रुपये की हेरोइन ले जाते हुए पकड़ा। आगे की जांच के लिए नाव जखाऊ लाई जा रही है।

चलानी पड़ी गोली

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) अधिकारी ने बताया, ‘इस अभियान के दौरान एक चालक दल को चोट लगी और अन्य दो मामूली चोटों का सामना करना पड़ा। नाव में भारी सामान होने के कारण, आसपास के क्षेत्र में ICGS अंकित को रस्सा सहायता के लिए मोड़ दिया गया था। कोस्ट गार्ड की नाव ने पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव का पीछा करना शुरू कर दिया। नाव की रफ्तार काफी तेज थी और उसे जबरन रोका गया और इस दौरान भारतीय नाव को बचाने के लिए पाकिस्तानी नाव पर गोली चलानी पड़ी।’

कांडला बंदरगाह पर हेरोइन की बड़ी खेप

वहीं राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह पर अभी तक 1,439 करोड़ रुपये से अधिक की 205.6 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन की एक खेप जब्त की है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ‘ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह से कांडला बंदरगाह पर पहुंची खेप, 17 कंटेनरों में लाई जा रही थी जिसका सकल वजन 394 मीट्रिक टन है और इसे “जिप्सम पाउडर” बताया जा रहा था। अब तक अवैध बाजार से 1439 करोड़ रुपये मूल्य की 205.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की जा चुकी है।’

वित्त मंत्रालय ने आगे कहा, ‘गुजरात एटीएस के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर, राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारी वर्तमान में कांडला बंदरगाह पर खेप की जांच कर रहे हैं जिसे उत्तराखंड स्थित फर्म द्वारा आयाता किया जा रहा था।’

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *