Breaking News

अमरनाथ हादसा- मरने वालों की संख्या हुई 16, अब भी 40 से अधिक लापता, निकाले गए 15,000 तीर्थयात्री

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की घटना ने केदारनाथ आपदा की यादें ताजा कर दी हैं। 8 जून 2022 को हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की जान जाने की खबर आ चुकी है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से कई कैंप और तंबू इस जल सैलाब में बह गए। बचाव कार्य तेजी से जारी है। यात्रा स्थगित कर दी गई है और अब तक 15000 लोगों को बचाया जा चुका है।

बता दें, इसके पहले जून 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के पास बादल फटने से विनाशकारी बाढ़ के साथ-साथ भूस्खलन हुआ था। यह 2004 की सुनामी के बाद देश की सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा थी।

केदार घाटी में लोगों के शवों की तलाश कई महीनों तक जारी रही थी। सितंबर 2013 के अंत तक करीब 556 शव मिले थे। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई पहाड़ी इलाकों में पहले भी बादल फटने की घटनाओं में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *