Breaking News

विवादों के बीच ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज-दिल को झकझोर देने वाली है कहानी

डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) विवादों के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सोनिया बेलानी स्टारर इस फिल्म को लेकर पिछले काफी दिनों से बवाल चल रहा है। कई राजनीतिक पार्टियों ने फिल्म को बैन करने की मांग की। पिछले दिनों ही सेंसर बोर्ड ने द केरल स्टोरी को ‘ए’ सर्टीफिकेट जारी किया है। करीब 10 सीन्स पर सेंसर की कैंची भी चली है। इन सभी पचड़ों से निकलने के बाद फाइनली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जिसे देखने के बाद फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से पहले रिव्यू जरूर पढ़ लें।

यहां जानें फिल्म की कहानी
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी शुरू होती है शालिनी उन्नीकृष्णन (अदा शर्मा) से, जिसे अफगानी सुरक्षा फोर्स आतंकवादी करार देते हुए हिरासत में लेती हैं। शालिनी उनसे बार बार कहती है कि वो पीड़िता है लेकिन उस पर कोई विश्वास नहीं करता है। जिसके बाद शालिनी की कहानी कहानी फ्लैशबैक में शुरू होती है। कोच्चि की शालिनी कासरगोड के नर्सिंग स्कूल में पढ़ाई करने जाती हैं, वहां उनकी मुलाकात नीमा,गीतांजलि और आसिफा से होती है।

दिल को झकझोर देने वाली है कहानी

यहां आसिफा अपने तीन खास दोस्तों का ब्रेन वॉश करते हुए कैसे इस्लाम धर्म सर्वश्रेष्ठ है और किस तरह से सबको उसे स्वीकारना चाहिए, ये विचार उनके दिमाग में डालती रहती हैं। किस तरह से केरल की ये लड़कियां आसिफा के चंगुल में फंस जाती हैं, कैसे इन लड़कियों को प्रेग्नेंट कराने के बाद बाहर देश भेजा जाता है। धर्मपरिवर्तन के जाल में गिरफ्त करते हुए ISIS का आतंकवादी बनाया जाता है। इन लड़कियों के साथ-साथ उनका परिवार भी कि स मुश्किलों से गुजरता है, ये जानने के लिए आपको ‘द केरल स्टोरी’ देखनी होगी।

फैंस ने बताया सुपरहिट
‘द केरल स्टोरी’ जैसे विषय को बड़े पर्दे पर लाना बिल्कुल आसान नहीं था लेकिन डायरेक्टर सुदीप्तो सेन इसमें सफल हुए। फिल्म के डायलॉग काफी खूबसूरती के साथ लिखे गए हैं। आज फिल्मअ रिलीज हुई तो दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी देखने के लिए। जिसके बाद फैंस भी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अपने रिएक्शन शेयर किए हैं।

अदा शर्मा की एक्टिंग और म्यूजिक ने जीता दिल
जाहिर है कि एक्ट्रेस अदा शर्मा फिल्मों को लेकर काफी सिलेक्टिव रही हैं। ‘द केरल स्टोरी’ में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है। साथ ही उन्होंने साउथ एक्सेंट का भी सही यूज किया है। काफी सही तरह से अदा के साथ साथ योगिता और सोनिया के किरदार को भी हम भूल नहीं पा रहे हैं। साथ ही फिल्म में म्यूजिक और बैकग्राउंड म्यूजिक का सही तरह से इस्तेमाल किया गया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *