Breaking News

ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान- 8 को रिजल्ट

चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर पांच दिसम्बर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसम्बर को परिणाम आयेंगे। बता दें कि ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे, जबकि यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।

बता दें कि ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुर्हनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे। इन सभी पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।

लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव का नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा, जबकि 17 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 18 नवंबर है, जबकि 21 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद पांच दिसम्बर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे, वहीं परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग को इन सीटों पर 10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी करवा लेनी है।

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से 2019 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जीत प्राप्त की थी। लेकिन अक्टूबर महीने में उनका निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। मैनपुरी लोकसभा सीट यादव परिवार का गढ़ रही है और माना जा रहा है कि इस सीट से यादव परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से जीत प्राप्त की थी लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीत हासिल की थी। बता दें कि एमसीडी के चुनाव भी 4 दिसंबर को होंगे।

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट आजम खान के अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई है। दरअसल उन्हें हेट स्पीच के मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी है। आजम खान 2022 विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से विधायक चुने गए थे।

About Dainik Bharat Live

Check Also

कोयला चुनने के दौरान 50 वर्षीय महिला की हुई मौत

झरिया। घनुडीह ओपी अंतर्गत चीन कोठी निवासी दारा रजवार की 50 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *