Breaking News

अडानी ग्रुप को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बोली- पहली नजर में नहीं हुआ कोई उल्लंघन

अडानी मामले में सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है। उस रिपोर्ट में बताया गया है कि पहली नजर में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। अभी तक इस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस एक खुलासे को गौतम अडानी के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में क्या बताया गया?जानकारी के लिए बता दें कि 24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप के संबंध में एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट के निष्कर्ष में 88 प्रश्नों को शामिल किया था।

रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अडानी समूह दशकों से शेयरों के हेरफेर और अकाउंट की धोखाधड़ी में शामिल है। उस एक रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही अडानी के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी और कुछ दिनों के अंदर में ही गौतम अडानी की संपत्ति को करोड़ों की चपत लग गई। बड़ी बात ये रही इस मुद्दे ने विपक्षी पार्टियों के ध्यान को भी आकर्षित किया और देखते ही देखते इस पर जमकर सियासत हुई।

सुप्रीम कोर्ट तक ये मामला क्यों गया?

इसी कड़ी में ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था। असल में यूएस-बेस्ड फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई। PIL में हिंडनबर्ग के संस्थापक नाथन एंडरसन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। उसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया जिसकी रिपोर्ट अब बता रही है कि पहली नजर में कोई नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है।गौतम अडानी को कितना नुकसान हुआ?अभी तक रिपोर्ट में हुए खुलासे को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती दावे ही बता रहे हैं कि इस मामले में गौतम अडानी को बड़ी राहत मिल सकती है।

यहां ये समझना जरूरी है कि हिंडनबर्ग के एक खुलासे ने गौतन अडानी को बड़ा नकुसान दिया था। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि पिछले साल सितंबर तक गौतम अडानी की नेट वर्थ 150 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी। उस समय दुनिया के सबसे अमीर लोगों वाली लिस्ट में वे दूसरे पायदान पर पहुंच गए थे। लेकिन हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने ऐसा झटका दिया कि वर्तमान में गौतम अडानी अमीरों की टॉप 20 वाली लिस्ट से भी बाहर चल रहे हैं।

हिंडनबर्ग की कुंडली, कई कंपनियों को दिया नुकसान

यहां ये समझना जरूरी है कि अडानी ग्रुप पहली कंपनी नहीं है जिसे लेकर हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट निकाली है। इससे पहले वह कई और बड़ी कंपनियों पर रिपोर्ट निकाल चुकी है। इस पर आरोप है कि यह कंपनियों को लेकर रिपोर्ट निकालती है और जब उसके शेयर गिर जाते हैं तो उसे खरीदकर प्रॉफिट कमाती है। इससे पहले हिंडनबर्ग ने Genius Brand, Ideanomic , Nikola, SCWORX , विंस फाइनेंस, जीनियस ब्रांड्स, SC Wrox, एचएफ फूड, ब्लूम एनर्जी, Aphria, ट्विटर इंक जैसी कंपनियों के खिलाफ रिपोर्ट निकाली है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *