Breaking News

बिहारः शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, बहन के ससुराल में मचाया आतंक

सीवान के पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता शहाबु्द्दीन के बेटे ओसामा पर रंगदारी मांगने का मामला दर्ज हुआ है। यह FIR मोतिहारी में दर्ज हुआ है। जिसके बदा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में सीवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मालूम हो कि मोतिहारी में शहाबुद्दीन की बेटी का ससुराल है। शहाबुद्दीन की बेटी के ससुराल वालों के नजदीकी रिश्तेदारों ने ओसामा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि ओसामा ने अपनी बहन के ससुराल में आतंक मचाया है। अपने कई साथियों के साथ पहुंचे ओसामा ने मोतिहारी में दूसरे पक्ष के लोगों को धमकी दी। साथ कार्रवाइन लहराते हुए मारपीट भी की।

मोतिहारी के रोनी कोठी इलाके की घटना

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर बहन के ससुराल में मारपीट, फायरिंग और रंगदारी का आरोप लगा है। यह मामला मोतिहारी के रानी कोठी इलाके का है। मंगलवार की शाम जमीन विवाद में हुए मारपीट और फायरिंग मामले में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया। इसमें एक पक्ष से सैयद फरहान ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत 6 लोगों को नामजद किया है।

मुझे पहचानते हो, शहाबुद्दीन का बेटा हूं…

सैयद फरहान ने पुलिस शिकायत में बताया है कि ओसामा अपने समर्थकों के साथ पहुंचा। कहा कि हमें पहचानते हो। सीवान से आए हैं। शहाबुद्दीन साहब का मैं बेटा हूं। इसके बाद मेरे ऊपर कारबाइन से हमला कर दिया। फरहान ने ओसामा पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। इस दौरान फायरिंग भी की। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

बहन के ससुराल वालों की जमीन विवाद में दिखाई धौंस

बताया जाता है कि रानी कोठी के इफ्तेखार अहमद और इम्तेयाज अहमद के बीच जमीन विवाद चल रहा है। इफ्तेखार अहमद के लड़के की शादी मो. शहाबुद्दीन की बेटी से हुई है। इस जमीन विवाद के बीच इम्तेयाज अहमद के बड़े बेटे फरहान अपने जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। जिसके लिए इफ्तेखार के परिजनों ने पहले भी उन्हें धमकी दी थी।

35-40 गाड़ियों से मोतिहारी पहुंचा था ओसामा

फरहान ने बताया कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पहले भी धमकाया था। इस बीच मंगलवार को जब वो जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे करीब 35-40 गाड़ी से आए। काम रोक दिया। जब हमने कहा कि कागजात देख लीजिए तो उन्होंने कागजात देखने से मना करते हुए हम पर हमला कर दिया। इस दौरान घर में जमकर तोड़फोड़ किया। जो बाउंड्री करा रहे थे, उसे जेसीबी से गिरा दिया।

एएसपी बोले- सीवान का एक युवक गिरफ्तार, जांच जारी

मामले में मोतिहारी के एएसपी राज ने बताया कि जैसे ही घटना की जानकारी मिली, वैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान हमला करने वाले सीवान के एक युवक औरंगजेब को गिरफ्तार किया गया है। एक जेसीबी को जब्त किया गया है। ओसामा पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। छानबीन की जा रही है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *