Breaking News

Budget 2023- मोबाइल, एलईडी टीवी और इलेक्ट्रिक वाहन सहित कई सामान होंगे सस्ते, बजट में एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए ऐलान किया कि मोबाइल फोन को देश में सस्ता किया जाएगा। इनके कंपोनेंट पर लगने वाले आयात शुल्क में रियायत दी जाएगी।

देश में कैमरा लेंस भी सस्ते होंगे। जिसका मतलब है कि कैमरों की कीमतें भी देश में कम होंगी।

अगर आप टीवी लेने की सोच रहे हैं तो खुशखबरी है देश में LED TV को सस्ते करने का ऐलान कर दिया गया है।

इलेक्ट्रिक वीकल में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी पर आयात शुल्क घटेगा। इसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी देश में अब सस्ती होंगी।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने देश में साइकिल की कीमतें कम होने का भी ऐलान किया। साइकिल सस्ती होंगी। देसी खिलौने यानी भारत में बने खिलौने भी सस्ते होंगे।
बायो गैस से जुड़ी चीजें, लीथियम सेल्स, हीरे के आभूषण भी सस्ते हुए हैं।

कपड़े सस्ते करने का ऐलान भी वित्त मंत्री ने बजट में किया है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *