Breaking News

फूट-फूटकर रोती हुईं नजर आईं कैश क्वीन अर्पिता मुखर्जी, ईडी ने कराया मेडिकल

पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ मंत्री Partha Chatterjee की करीबी महिला सहयोगी Arpita Mukherjee से पूछताछ लगातार जारी है। 50 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी केस में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को अब से थोड़ी देर पहले मेडिकल लाया गया था। इस बीच ED की हिरासत में जब उन्हें गाड़ी से निकाल कर दफ्तर ले जाया जा रहा था तो Arpita Mukherjee फूटफूट कर रोने लगी। 50 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी केस में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को अब से थोड़ी देर पहले मेडिकल लाया गया था।

सेक्स टॉय होने का शक

कोलकाता टीचर भर्ती घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर, छापेमारी में ED को कुछ ऐसे खिलौने मिले जिनके सेक्स टॉय होने का शक है। छापेमारी में ED को एक डायमंड रिंग भी मिली जिस पर P लिखा हुआ है। ED एक वरिष्ठ नेता समेत 4 महिलाओं से पूछताछ कर सकती है। बड़ी खबर ये भी है पूछताछ से जो जानकारी मिल रही है उससे कुछ और घोटाले के राज भी खुल सकते हैं।जो दस्तावेज मिले हैं उसमें कई और घोटाले के जानकारी मिली है।

मिले सोना और भारी मात्रा में कैश

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अर्पिता मुखर्जी से संबद्ध एक अपार्टमेंट से भारी मात्रा में सोने के आभूषण और 27.9 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। मुखर्जी को पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी माना जाता है। अधिकारियों के मुताबिक, बेलघरिया में एक अपार्टमेंट से नकदी बरामद की गयी और रातभर गिनती करने के बाद 27.90 करोड़ रुपये पाए गए। ममता बनर्जी की सरकार में प्रभावशाली मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अर्पिता मुखर्जी के टॉलीगंज फ्लैट में नकदी मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *