Breaking News

दबंग ने दलित को पीटा,3 लाख वसूले, बोला-गांव छोड़कर चले जाओ,

मध्यप्रदेश के इंदौर से दबंगों द्वारा एक दलित युवक को किडनैप करने, पिटाई करने और उसके परिजनों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया है. गांव के ही दूसरे समुदाय के युवकों ने दलित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. इतना ही नहीं दबंगों ने दलित के परिवार से गांव को छोड़कर जाने की बात कही है. दलित युवक ने पुलिस के पास इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है. दलित युवक के साथ अन्य दलित भी थाने पहुंचे और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला इंदौर के खुडेल थाना क्षेत्र के बुजुर्ग गांव का है. यहां पर एक दलित युवक इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करता है. गांव के ही पूर्व सरपंच शेख अजीज, शेख आजाद, शेख अमजद की मोटर खराब हो गई तो शेख अजीज अपने कुछ साथियों के साथ दलित युवक की दुकान पर आए. मोटर सुधारने को लेकर अशब्द कहने लगे, इस पर दलित युवक ने मोटर सुधारने की बात से इनकार कर दिया. जिससे शेख अजीज को गुस्सा आ गया है और उसने अपने साथियों के साथ दलित युवक को जबरन गाड़ी में बिठाया और किडनैप करके ले गए.

इस बाद दबंगों ने दलित को बांधकर उसकी पिटाई की. वही जब दलित युवक के परिजनों को पूरे मामले की जानकारी लगी तो वह पूर्व सरपंच शेख अजीज के घर पहुंचे और युवक को छोड़ने की विनती करने लगे. इस पर शेख अजीज ने परिजनों से तीन लाख रुपये की डिमांड कर दी. परिजनों ने अपने मकान और बाइक को गिरवी रख पैसों की व्यवस्था की और पूर्व सरपंच शेख अजीज को दी. जैसे-तैसे शेख अजीज ने दलित युवक को छोड़ दिया.

दबंग पूर्व सरपंच ने परिजनों को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी से इसकी शिकायत की तो पूरे परिवार को वो जान से मार देगा. इतना ही नहीं दबंग ने दलित परिवार से गांव छोड़कर कहीं चले जाने की बात भी कही है. घटना के बाद डरे दलित युवक के परिजन गांव को छोड़कर अपने परिजनों के पास इंदौर आ गए. जब पूरे मामले की जानकारी बलाई समाज और दलित समाज के प्रमुखों को लगी तो वह आज पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचे और पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर को पूरे मामले की जानकारी दी.

पुलिस कमिश्नर मकरंद देवस्कर ने इस पूरे मामले में दलित युवक का मेडिकल करवाने के आदेश पलासिया पुलिस को दिए तो वहीं ग्रामीण एसपी को पूरे मामले में जांच के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि इस तरह के मामले इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पहले भी कई बार सामने आ चुके हैं. इस पूरे मामले में अब आने वाले दिनों में पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *