Breaking News

पीएम मोदी की सभा से पहले घातक विस्फोटक 65 डेटोनेटर बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार

दौसा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा से ठीक दो दिन पहले गुरुवार को राजस्थान पुलिस ने दौसा शहर के समीप विस्फोटक सामग्री से भरा वाहन पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि पीएम के दौरे को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है।ऐसे में मुखबिर की सूचना पर खान भांकरी रोड पर एक लोडिंग वाहन को रोककर जांच की गई। वाहन में 13 पैकेट में 65 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 कनेक्टर वायर तथा 40 पेटियों में दस क्विंटल वजनी 360 गुल्ले बरामद किए गए।

वाहन चालक राजेश मीना (57) निवासी व्यास मोहल्ला दौसा ने विस्फोटक परिवहन को लेकर न तो कोई वैध कारण बताया पाया और न ही लाइसेंस, परमिट या स्वीकृति प्रस्तुत की। राजस्थान पुलिस ने चालक राजेश को गिरफ्तार कर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया विस्फोटक सामग्री का उपयोग अवैध खनन में किए जाने की आशंका जता रही है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कार्यक्रम
प्रधानमंत्री अब 12 फरवरी को दौसा जिले के धनावड़ आएंगे। यहां वह केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से तैयार दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड का लोकार्पण करेंगे। एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक्सप्रेस वे पर 40 इंटरजेंच हैं। यह कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत को भी जोड़ेगा। पर्यावरण का ख्याल रखते हुए इस वे पर 2000 से अधिक वाटर रिचार्ज प्वाइंट बनाए गए हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *