Breaking News

तुर्की-सीरिया भूकंप में मृतकों की संख्या 15 हजार के पार, राष्ट्रपति बोले- इतनी बड़ी आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं

गल्फ कंट्री तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15000 से अधिक हो गई है। अभी भी तुर्की और सीरिया के कई शहरों से मलबों को हटाने का काम जारी है। मलबों के अंदर से लाशें अभी भी निकल रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी ओर भूकंप से दोनों देशों की इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई काफी मुश्किल है। भारत सहित दुनिया के कई देशों से रेस्क्यू टीम तुर्की और सीरिया में पहुंचककर राहत-बचाव कार्य चला रहे हैं। भारत से अभी तक ऑपरेशन दोस्ती के तहत एनडीआरएफ की छठी टीम तुर्की पहुंच चुकी है। जो अलग-अलग इलाकों में तुर्की की सेना और स्थानीय टीम के साथ मिलकर मानवता को बचाने की कोशिश में जुटी है।

तुर्की के राष्ट्रपति बोले- इतनी बड़ी आपदा के तैयार रहना संभव नहीं

इधर सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप में लगातार बढ़ रही मौतों और सरकार की प्रतिक्रिया पर निराशा के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बुधवार को कहा कि इतनी बड़ी आपदा के लिए तैयार रहना संभव नहीं था, हालांकि मीडिया रिपोटरें में अब कहा जा रहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। राष्ट्रपति ने कहा, यह एकता, एकजुटता का समय है। इस तरह के दौर में, मैं राजनीतिक हित के लिए नकारात्मक अभियान चलाने वाले लोगों का पेट नहीं भर सकता।

तुर्की का कहमनमारस शहर बुरी तरह से हुआ तबाह

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की में भूकंप से मरने वालों की आधिकारिक संख्या बढ़कर 12000 से अधिक हो गई है। बुरी तरह प्रभावित शहर कहमनमारस का दौरा करते हुए, उन्होंने निवासियों से कहा कि बचाव का प्रयास अब नियंत्रण में और आसान हो रहा है, क्षतिग्रस्त सड़कों और हवाई अड्डों पर सरकार की प्रतिक्रिया में शुरुआती देरी को जिम्मेदार ठहराते हुए आपातकालीन सहायता की डिलीवरी में बाधा उत्पन्न हुई।

भारत से रेस्क्यू की छह टीमें तुर्की पहुंची

तुर्की पहुंची भारतीय मदद के बारे में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कहा कि तुर्की में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए भारत छह टीमें भेज चुका है। इसमें NDRF बचाव दल की 4 और मेडिकल सहायता के लिए 2 टीमें हैं। सभी आवश्यक उपकरण भी भेजा जा रहा है। गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर राहत टीम को रवाना करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कहा तुर्की में एक क्षेत्र अस्पताल भी खोला जा चुका है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *