Breaking News

गुजरात में बिपरजॉय की तबाही, 500 पेड़ और 200 बिजली के खंभे गिरे, 950 गांवों की बिजली गुल, दो लोगों की मौत

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात में दस्तक देने के बाद जमकर तबाही मचाई। मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात के घेरे का व्यास 50 किलोमीटर का है। सौराष्ट्र और कच्छ में असर देखने को मिल रहा है। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण तेज हवा और भारी बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवा के कारण बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए। समुद्र के पास निचले इलाकों में पानी भर गया। बताया जा रहा है कि कई बेजुवानों की मौत हो गई है और 22 लोग घायल हो गए। मुंबई में बिपरजॉय का असर देखने को मिल रहा है। समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बिपरजॉय दोपहर बाद तक राजस्थान से टकरा सकता है। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, यूपी में सुबह से मौसम बदल रहा है। तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

2 लोगों की मौत, 23 घायल

गुजरात में बिपरजॉय का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि तूफान के कारण 23 लोगों के घायल गए है। वहीं, 2 की मौत की भी खबर है। भावनगर में अपने पशुओं को बचाते समय एक पिता और पुत्र की मौत हो गई। भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के बाद इनके पशु एक गड्ढे में फंस गए थे। उन्हें बचाते समय ही दोनों डूब गए। 23 पशुओं की मौत हो गई है। वहीं 524 पेड़ गिरने की जानकारी सामने आई है। राहत बचाव कार्य की टीमें पूरे इलाके में फैली हुई हैं।

500 से ज्यादा गिरे पेड़, अंधेरे में 950 गांव

गुजरात के जखाऊ पोर्ट पर 115 से 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। कुछ जगहों पर रफ्तार और ज्यादा देखी गई। तूफान में 524 पेड़ गिर गए हैं। कुछ जगहों पर बिजली के खंभे भी गिरे हैं। 950 गांवों की बिजली गुल हो गई है। भुज जिले के डीएम अमित अरोड़ा ने बताया कि अब तक करीब 150-200 बिजली के खंभे गिरे हैं। 6 बिजली उपकेंद्र बंद हैं। हालांकि पहले से हुई तैयारी के बाद कई गांवों की बिजली बहाल कर दी गई है। बाकी जगहों पर भी बिजली विभाग काम कर रहा है।

23 और ट्रेनों को किया रद्द

पश्चिम रेलवे ने बिपरजॉय चक्रवात की वजह से अगले तीन दिन एहतियात के तौर पर कुछ और ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी किया है, जिसमें कहा गया हैकि एहतियात के तौर पर 23 और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा तीन ट्रेनों को गंतव्य पर पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया है।

पीएम मोदी ने भूपेंद्र पटेल से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने तूफान से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गिर वन में शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा पर चिंता जताई है।

राजस्थान में एंट्री करेगा तूफान बिपरजॉय

बिपरजॉय दोपहर बाद तक राजस्थान से प्रवेश करेगा। इसके बाद राजस्थान, हरियाणा, यूपी में मौसम बदल सकता है। तेज हवाएं चलने की संभावना है। राजस्थान के कई जिलों में गुरुवार शाम से तेज आंधी के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई है। जयपुर सहित कई जगह सुबह से बादल छाए हुए है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि राज्य चक्रवात बिपरजॉय और इसके साथ आने वाली भारी बारिश का सामना करने के लिए तैयार है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *