Breaking News

धनबाद – हिलटॉप आउटसोर्सिंग के ओबी में जिन्दा समा गई तीन महिलाएं, 7 घंटे बाद टुकड़ो में निकला शव

धनबाद : बीसीसीएल के गोंदूडीह धोबी कुल्ही के समीप हिलटॉप आउटसोर्सिंग के ओबी में रविवार दोपहर तीन महिलाएं जिंदा समां गई. बीसीसीएल टीम ने लगभग सात घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर  बड़ी मशक्क्त से तीनों महिलाओं के शव क्षत विक्षत अवस्था में पोकलेन की मदद से खनन कर निकाला। टीम ने मौके से तीन साड़ियां भी निकाली हैं. जिसे तीनों महिलाओं ने पहन रखा था. तीनों मृतक महिलाओ  की पहचान  ठंढी देवी, पोरला देवी और मंदवा देवी के रुप में हुई है. महिलाओं के क्षत विक्षत शव देखकर लोगों ने बीसीसीएल कोयला कंपनी के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।

लोगों ने बताया कि आसपास के कई घर हैवी ब्लास्टिंग से जमींदोज हो गए है।  कई घर टूट गए है। बीती रात पोरला देवी के घर का शौचालय भी ब्लास्टिंग से टूट गया था। जिस कारण वह बाहर शौच करने दोनों महिलाओं के साथ गयी थी लेकिन अचानक ओबी की तरफ जमीन धंसने से वह जमीन में समां गए. इस तरह की भू-धसाव की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. यहां पर मिट्टी भराई और स्थानीय लोगों को पुनर्वासित करने की मांग की गई थी, लेकिन आज तक कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई और नतीजतन ये बड़ा हादसा हो गया

टुंडी से जेएमएम विधायक मथुरा महतो भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रबंधन ने पहले ही यहां पर हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने और लोगों को पुनर्वासित करने को लेकर सहमति जताई थी, इसके बावजूद इस ओर कोई पहल नहीं की गई. इस घटना को बीसीसीएल प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इस घटना के संबंध में धनबाद के अंचल अधिकारी प्रशांत लायक ने बताया की जैसे ही घटना की खबर मिली, तुरंत बचाव राहत के लिए रेस्क्यू ऑपरेश चलाया गया. हालांकि तीनों महिलाओं को बचाया नहीं जा सका. उन्होंने कहा कि जो भी नियम संगत कार्रवाई होगी, किया जायेगा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *