Breaking News

जम्मू-कश्मीर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता

देश में आज की सुबह तीन जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज, बुधवार, 12 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kahmir) में भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप का यह झटका सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की तीव्रता 4.0 रही। इससे पहले आज ही जल्द सुबह बिहार (Bihar) के अररिया (Arria) और फिर पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। दोनों ही जगह भूकंप का समय 5 बजकर 35 मिनट रहा।

भूकंप की हुई पुष्टि

देश के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की पुष्टि की। जम्मू-कश्मीर में आए इस भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर रही। हालांकि इस भूकंप से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

21 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर में महसूस किया गया था भूकंप का झटका

इससे पहले 21 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप का झटका महसूस किया गया था। जम्मू-कश्मीर के साथ ही देश की राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी इस भूकंप का झटका महसूस किया गया था। इस भूकंप का केंद्र अफग़ानिस्तान का हिंदुकुश था और इसकी तीव्रता 6.6 थी।

भूकंप के बढ़ रहे हैं मामले

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। एशिया समेत दुनियाभर में कई जगहों पर भूकंप के कई मामले देखे जा रहे हैं। इनमें से कुछ भूकंप काफी विनाशकारी भी रहे, जैसे तुर्की में आया भूकंप। भारत में भी पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई मामले देखे जा चुके हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *