Breaking News

बिजली, दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला…चुनावी साल में गहलोत के बजट में सब फ्री-फ्री

राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट का पिटारा खोल दिया है जहां गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं-युवाओं से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए हैं. गहलोत ने चुनावी साल में बजट पेश करते हुए महंगाई से राहत दिलाने वाले कई बड़े ऐलान किए हैं. गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य में अब 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी. वहीं मुफ्त दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला देने वाली योजना का भी सीएम ने ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में अगले वित्तीय वर्ष के लिए निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की घोषणा की है.

मालूम हो कि गहलोत के बजट भाषण से पहले विधानसभा में जमकर बवाल हुआ और सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई. दरअसल गहलोत ने बजट भाषण की शुरूआत करते हुए पुराना बजट भाषण पढ़ दिया जिसके बाद करीब 6 मिनट तक वह पुराना बजट पढ़ते रहे.

यूपी में हिट हुई थी फ्री राशन योजना

गहलोत ने विधानसभा में ऐलान किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले 1 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ देते हुए सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे. सरकार की इस योजना पर 3000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव से पहले यूपी और केरल सरकार में यह फॉर्मूला अपनाया जा चुका है और दोनों ही राज्यों में इस तरह की योजना को लोगों ने काफी सराहा था. वहीं सरकार की सत्ता वापसी के पीछे इस ऐलान को अहम माना गया था. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान यूपी में योगी सरकार ने मुफ्त राशन के साथ तेल, नमक, चीनी आदि मुफ्त वितरण किया था. वहीं, केरल सरकार ने नि:शुल्क फूड किट उपलब्ध कराए थे.

500 रूपए में मिलेगा सिलेंडर

वहीं सीएम ने ऐलान किया कि 76 लाख परिवारों को केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन जो दोबारा नहीं खरीद सके उन 76 लाख परिवारों को आने वाले साल में 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.

गहलोत के मुताबिक इस योजना पर सरकार की ओर से 1 हजार करोड़ का खर्च आएगा. मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम गहलोत ने एलपीजी सिलेंडर में छूट देने का वादा किया था जिस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे.

100 यूनिट फ्री बिजली

वहीं सीएम ने बिजली को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत आने वाले साल में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जाएगी. सीएम ने कहा कि राज्य में 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की बिजली में छूट मिलती रहेगी.

गहलोत ने कहा कि बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है और 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारा लक्ष्य है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *