Breaking News
Chatra: An arm is recovered after an encounter between security forces and Left-wing Extremists in the dense forest areas, in Chatra district, Monday. April 3,2023. (PTI Photo) (PTI04_03_2023_000066B)

चतरा- नक्सली और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, पांच इनामी नक्सली ढेर, एके 47, कारतूस और दस्तावेज बरामद

चतरा: झारखंड की चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. यहां जिले की सीमा से सटे क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सूचना के मुताबिक इस मुठभेड़ में अभी तक पांच नक्सली मारे गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से 2 पर 25-25 लाख रुपये का इनाम घोषित था, मारे गए नक्सली में गौतम पासवान भी शामिल है. गौतम पासवान पर 25 लाख का इनाम घोषित था. जबकि दो पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया था. वहीं सुरक्षाबलों को 3 एके47 सहित कई कारतूस और नक्सली दस्तावेजों के साथ ही अन्य सामग्री बरामद हुई हैं. वहीं ये ऑपरेशन अभी जारी है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने पलामू-चतरा सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था. ये कार्रवाई इसी अभियान के तहत की गई है.

मुठभेड़ के दौरान पांच नक्सलियों के मारे जाने के अलावा कई अन्य नक्सलियों को गोली लगने की भी सूचना है, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के द्वारा लावालौंग थाना क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाअन्य नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं.

25 लाख का इनामी गौतम पासवान ढेर

दरअसल नक्सली संगठन के दस्ते के भ्रमणसील होने की गुप्त सूचना के आधार पर कोबरा 203 बटालियन , सीआरपीएफ , झारखंड जगुआर के साथ पलामू और चतरा जिले के पुलिसकर्मियों के द्वारा एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया था. सर्च अभियान के दौरान आज लावालोंग थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों की टीम को देखते हुए नक्सलियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 25 लाख के इनामी गौतम पासवान सहित नक्सली दस्ते के पांच नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया. वहीं अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है.

बता दें कि इसे पहले रविवार को झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और डीआरजी की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों नक्सलियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गिरफ्तार हुए नक्सलियों में समुंद उर्फ सुमन सिंह आंचला, संजय कुमार उसेंडी और परसराम धंगुल शामिल हैं.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *