Breaking News

सरकार ने 651 जरूरी दवाओं की कीमत घटाई

महंगाई से राहत दिलाने वाली खबर आई है। देश में 651 जरूरी दवाओं की कीमत अप्रैल से औसतन 6.73 प्रतिशत कम कर दी गई है। सरकार ने ज्यादातर अनुसूचित दवाओं की कीमतों की सीमा तय कर दी है। देश में दवाओं की कीमतों को कंट्रोल करने वाली रेगूलेटरी बॉडी ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है। सरकार आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में आने वाली कुल 870 अनुसूचित दवाओं में से अब तक 651 दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर चुकी है।

एनपीपीए ने कहा है कि अधिकतम कीमतों की कैपिंग के साथ 651 जरूरी दवाओं की कीमत में पहले ही 16.62 फीसदी की कमी की गई थी। आवश्यक दवाओं की कीमत 12.12 प्रतिशत बढ़नी थी, लेकिन अब 1 अप्रैल से इसे 6.73 प्रतिशत कम कर दिया गया है।

दवाओं की कीमतें 12.12 फीसदी सालाना दर से बढ़ी

एनएलईएम के मुताबिक, दवाओं की कीमत कम होने का सबसे बड़ा फायदा उपभोक्ताओं को होगा। अगर पिछले आंकड़ों को देखें तो थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित दवाओं की कीमतें 12.12 फीसदी सालाना दर से बढ़ी है। 2022 के लिए सालाना बदलाव 12.12 फीसदी था। हालांकि, फिर भी कीमतों को कम करने में सरकार सफल रही।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *