Breaking News

तालाब में गिरा फूड इंस्पेक्टर का महंगा फोन, ढूंढने के लिए बहा दिया 21 लाख लीटर पानी; कलेक्टर ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक फूड ऑफिसर के मोबाइल को तालाब से बाहर निकालने के लिए तालाब के ओवर फ्लो टैंक को खाली कर दिया गया. सुनने में अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है. जिसके बाद इस मामले में उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने फूड ऑफिस को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए. दरअसल जिले के पखांजुर के खेरकट्टा परलकोट तालाब में फूड अधिकारी का सवा लाख रुपए का फोन गिर गया था.

ये घटना सोमवार की है इसके बाद फोन को निकालने के लिए अभियान शुरू हो गया, पहले गोताखोरों ने पानी में उतरकर फोन को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. जिसके बाद पंप लगाकर तालाब के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया, उसमें से लगभग 21 लाख लीटर पानी बहाने के बाद गुरुवार सुबह फोन को निकाला गया. फूड ऑफिसर राजेश विश्वास को अपना फोन तो मिल गया, लेकिन तालाब में गिरे फोन को बाहर निकालने के लिए जो जतन किए गए हैं वो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.

सेल्फी लेते समय गिरा तालाब में फोन

मामला कुछ ऐसा है कि सोमवार को फूड ऑफिसर राजेश विश्वास अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने खेरकट्टा परलकोट तालाब गए थे. यहां राजेश तालाब के पास खड़े होकर सेल्फी क्लिक कर रहे थे तभी ऑफिसर साहब का महंगा फोन तालाब के ओवर फ्लो होकर जमा हुए पानी में गिर गया. पानी लगभग 15 फीट तक भरा हुआ था. इस के बाद शुरू हुआ अधिकारी का फोन जलाशय से निकालने का अभियान. जो पूरे 3 दिन तक चला.

फोन निकालने के लिए पहले गोताखोर की टीम को लगाया गया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो 30 एचपी के पंप से पानी निकाला गया और कल सुबह फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का फोन पानी से बाहर निकाला गया.

पानी यूज नहीं होता इसलिए खाली किया गया

इस मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने कहा कि मेरा फोन सेल्फी लेते समय तालाब में गिर गया था. गोताखोरों के काफी कोशिश के बाद भी फोन नहीं मिला. जिसके बाद जल संसाधन के एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया यह पानी यूज नहीं होता, इसलिए 5 फीट पानी को बाहर निकाला गया. जिसके बाद फोन मिल गया. वहीं जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि परमिशन सिर्फ मौखिक तौर पर दी गई थी, लेकिन अब तक 10 फीट तक पानी खाली कर दिया गया है.

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *