Breaking News

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया सरेंडर, कैदी बन 20 मिनट जेल में रहे

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड जॉन ट्रंप को गिरफ्तार कर लिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप पर अवैध रूप से उस राज्य में 2020 के चुनाव को पलटने की साजिश रचने का आरोप है। ट्रंप के लिए कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आत्मसमर्पण करने के लिए गुरुवार शाम को जॉर्जिया की एक जेल में पहुंचे। जेल रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुकिंग प्रक्रिया पूरी की और उन्हें 200,000 डॉलर के बांड और अन्य शर्तों पर रिहाई दी गई है। कोर्ट ने ट्रंप को आत्मसमर्पण करने का विकल्प दिया था। अदालत के सुझाव के बाद ट्रंप समेत इस मामले में आरोपी बनाए गए कुल 19 अन्य लोगों ने भी गिरफ्तार किया है।

कैदी नंबर P01135809 बन 20 मिनट जेल में रहे

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने गिरफ्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल से बॉन्ड पर रिहा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। उधर फुल्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक मग शॉट जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जेल रिकॉर्ड से पता चलता है कि ट्रंप को गिरफ्तार किया गया था। उन्हें कैदी नंबर P01135809 के रूप में दर्ज किया गया था। हालांकि 20 मिनट में उनको जेल से रिहा कर दिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि 2020 के अमरीकी चुनाव के परिणामों को पलटने के डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों की जांच की गई। इस मामले में विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की थी। इसमें ट्रंप के खिलाफ 4 आरोप लगाए गए थे।
1. अमरीका को धोखा देने की साजिश का अरोप
2. आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश का आरोप
3. किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना और बाधा डालने का प्रयास करना का आरोप
4. अधिकारों के खिलाफ साजिश का आरोप

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *