Breaking News

गुड न्यूज! सीएनजी-पीएनजी के दाम में बड़ी गिरावट, अडानी गैस के बाद MGL ने भी कम की कीमत

अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने शनिवार (8 अप्रैल) से CNG की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम तक और PNG की कीमत में 5.06 रुपये/एससीएम तक की कमी की है। अडानी टोटल गैस लिमिटेड का यह कदम भारत सरकार के उस फैसले के बाद आया है जिसमें गैस की नयी कीमतें निर्धारित की गयी हैं। इसके साथ ही महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को मुंबई में घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है।

ATGL ने की CNG और PNG के दामों में कटौती

अडानी टोटल गैस लिमिटेड के बयान के मुताबिक, “हमारे उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने की हमारी नीति के अनुरूप एटीजीएल ने भारत सरकार द्वारा घोषित नए गैस मूल्य निर्धारण दिशानिर्देशों का लाभ घरेलू पीएनजी और सीएनजी उपभोक्ताओं की बड़ी संख्या तक पहुंचाने का फैसला किया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पीएनजी और सीएनजी का इस्तेमाल करें। पेट्रोल की कीमतों की तुलना में सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए 40% से अधिक की बचत के साथ सीएनजी और एलपीजी की कीमतों की तुलना में घरेलू पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए लगभग 15% की बचत होती है।”

बयान में आगे कहा गया, “आज आधी रात से प्रभावी, एटीजीएल को सीएनजी की कीमत में 8.13 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत में 5.06 रुपये प्रति एससीएम तक की कमी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” आगे एटीजीएल के बयान में कहा गया है, “नए गैस मूल्य दिशानिर्देशों के चलते सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी के अलावा, एटीजीएल को हमारे इंडस्ट्रियल और कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए पीएनजी की कीमतों में 3.0 रुपये प्रति घन मीटर की कमी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह हमारे उपभोक्ताओं को ज्यादा मात्रा में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेगा।”

MGL ने भी घटायीं CNG और PNG की कीमतें

वहीं, दूसरी ओर महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने शुक्रवार को अपने घरेलू पीएनजी (DPNG) और सीएनजी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है। संशोधन के अनुसार, पूरे मुंबई में सीएनजी की कीमत में 8 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की कीमत में 5 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) की कमी की गई थी।

सीएनजी की घटी हुई कीमत अब घरेलू पीएनजी के लिए 79 रुपये प्रति किलोग्राम और 49 रुपये प्रति एससीएम होगी, जो शुक्रवार (7 अप्रैल) की आधी रात और शनिवार (8 अप्रैल) की सुबह से प्रभावी होगी। फरवरी में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर ने सीएनजी के दाम में 2.5 रुपये प्रति किलो की कमी की थी लेकिन कीमतें अभी भी पिछले अप्रैल की तुलना में करीब 80 फीसदी अधिक हैं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *