Breaking News

जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक आज, पान मसाला-गुटखा की टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक होने जा रही है। इसमें अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन और पान मसाला व गुटखा कारोबार में कर चोरी पर लगाम लगाने की व्यवस्था पर चर्चा हो सकती है। ताकि टैक्स की चोरी नहीं हो सके। आनलाइन गेमिंग व कसीनो से जुड़ी जीएसटी दरों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है।

आनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कसीनो पर भी चर्चा

इस मीटिंग में आनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कसीनो पर जीएसटी दरों को भी लेकर चर्चा की जाएगी। जीएसटी काउंसिल की पिछली बैठक के एजेंडा में चर्चा के लिए 15 आइटम थे, लेकिन समय के अभाव में सिर्फ आठ आइटम पर चर्चा हुई थी। उस दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि शेष बचे आइटम पर काउंसिल की आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी।

पान मसाला की टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम!

माना जा रहा है कि इस बैठम में पान मसाला और गुटखा उद्योग में टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिये विचार किया जाएगा। तंबाकू व पान मसाला पर अभी 28 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। इसके अलावा तंबाकू पर 290 प्रतिशत तो पान मसाला पर 135 प्रतिशत सेस लगता है। लेकिन पान मसाला व गुटखा पर फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता के आधार पर जीएसटी वसूला जाता है।

अपीलेट ट्रिब्यूनल पर भी होगा फैसला

साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से ही अपीलेट ट्रिब्यूनल के गठन की बात चल रही है। लेकिन अब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया। माना जा रहा है कि बैठक में इस ट्रिब्यूनल के गठन की मंजूरी मिल जाएगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *