Breaking News

गुजरात चुनाव LIVE: पहले चरण के मतदान के लिए बूथों पर लंबी-लंबी कतारें, 11 बजे तक 18.95% वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज हो रही है। पहले चरण में 25434 बूथों पर 23977670 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह आठ बजे से पहले चरण की वोटिंग शुरू हुई। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि चुनाव के लिए सभी बूथों पर मतदान जारी है। पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर आज वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान में दक्षिण गुजरात के 19 जिलों और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्रों की 89 सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए कुल 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पहले 29 नवंबर को पहले चरण का चुनाव प्रचार थमा था। गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में– 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5.30 तक होगी वोटिंग

पहले चरण की वोटिंग आज यानि की गुरुवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगी। इस चरण के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,39,76,670 मतदाता रजिस्टर्ड हैं। इसमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिला और 497 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। बता दें कि राज्य में कुल 4,91,35,400 मतदाता रजिस्टर्ड हैं।

पहले चरण के लिए बनाए गए हैं 25434 मतदान केंद्र

पहले चरण के मतदान के लिए 25,434 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें शहरी क्षेत्रों में 9,018 और ग्रामीण क्षेत्रों में 16,416 मतदान केंद्र शामिल होंगे। पहले चरण के चुनाव में कुल 34,324 बैलेट यूनिट, 34,324 कंट्रोल यूनिट और 38,749 VVPAT (वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पुलिस और पारा मिलिट्री जवानों की तैनाती की गई है।

सुबह 11 बजे तक 18.95 प्रतिशत हुई वोटिंग

दिन चढ़ने के साथ गुजरात में वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है। चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11 बजे तक राज्य में 18.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। सुबह 11 बजे तक गुजरात में 18.95% वोटिंग हुई है। तापी में सबसे ज्यादा 26.47 प्रतिशत मतदान हुआ है।

आज की 89 सीटों में से 48 पर बीजेपी को मिली थी जीत

पहले चरण में आज 788 उम्मीदवारों किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में 339 निर्दलीय भी मैदान में हैं। पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होने जा रहा है, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं। हालांकि इस बार भाजपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किसे कितनी सीटों पर जीत मिलती है।

बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें, पहले घंटे 4.78 फीसदी वोटिंग

गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए आज हो रहे मतदान में वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है। बूथों पर वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लगी है। पहले घंटे में 4.78 फीसदी वोटिंग हुई। दिन चढ़ने के साथ-साथ वोटिंग प्रतिशत और बढ़ने की संभावना जताई गई है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूथों पर की गई खास व्यवस्था

शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए बूथों पर सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की गई है। सभी बूथों रैंप की सुविधा सुनिश्चित किए जाने का निर्देश आयोग ने पहले ही दिया था। इसके चुनाव कार्य में लगे अधिकारी और जवान भी वृद्ध वोटरों की मदद कराते हुए नजर आ रहे हैं।

राज्य के कई नेताओं ने डाला वोट, सभी से मतदान की अपील

गुजरात चुनाव के तहत राज्य के कई सीनियर नेताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें बीजेपी के केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, विधानसभा स्पीकर निमाबेन आचार्य, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा सोलंकी के साथ जडेजा के पिता और बहन ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत में वोटिंग की। भरूच में कांग्रेस के वरिष्ठ दिवंगत नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने वोटिंग की।

पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे पूर्व सीएम विजय रुपाणी

गुजरात चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे। राजकोट के बूथ पर मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी हुई ऊंगुली दिखाई। साथ ही ज्यादा-ज्यादा मतदान करने की सभी लोगों से अपील की।

एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी किया मतदान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मंगुभाई पटेल ने भी पत्नी के साथ मतदान किया। अपने गृहनगर नवसारी में उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। जामननगर उत्तरी सीट से बीजेपी की प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी ने भी मतदान किया।

साइकिल पर सिलेंडर लाद वोट देने पहुंचे कांग्रेस विधायक

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान कांग्रेस के एक विधायक ने अपने अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अमरेली के कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लादकर वोटिंग करने पहुंचे। उन्होंने इसके लिए गैस की आसमान छूती कीमत के लिए सरकार पर निशाना साधा।

भाजपा, कांग्रेस और आप चुनावी मैदान में

इस बार गुजरात चुनाव में भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। आप की दावेदारी यह चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। तीनों राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। पहले चरण के चुनाव प्रचार में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सभा और रोड-शो किए।

कांग्रेस की ओर से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत, राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य नेताओं ने प्रचार की बागडोर संभाली। जबकि आप की ओर से दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित बड़े नेताओं ने कई प्रचार सभाएं की।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *