Breaking News

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, पांच शव बरामद, एक लापता

नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोग सवार थे। नेपाल पुलिस ने कहा कि सर्च ऑपरेशन दल को लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला। पांच शवों को बरामद कर लिया गया है। कोशी प्रांत पुलिस के DIG राजेशनाथ बस्तोला ने ANI को बताया, ‘हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है, जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है।”

पुलिस के अनुसार, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड़ की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है। DIG राजेशनाथ बस्तोला ने कहा, “बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।” इससे पहले हादसे को लेकर सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने बताया था कि हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे कंट्रोल टॉवर से उसका संपर्क टूट गया।

कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे स्थानीय समय रडार से उतर गया। नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया था कि हेलीकॉप्टर में बोर्ड पर छह लोग सवार थे। जिसमें से पांच यात्री और एक कैप्टन था। खोज और बचाव के लिए एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को काठमांडू से रवाना किया गया था।

द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, ‘मनांग एयर का हेलीकॉप्टर का मंगलवार सुबह संपर्क से बाहर हो गया। हेलीकॉप्टर सोलुखुम्बु जिले के लिखुपिके ग्रामीण नगर पालिका के लमजुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह क्षेत्र जिरी और फाप्लू के बीच स्थित है। ग्रामीण नगर पालिका के डिप्टी चेयरमैन न्वांग लखपा शेरपा के अनुसार, स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि हेलीकॉप्टर भकांजे गांव के लमजुरा के चिहंदांडा में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया है।’

विमान में कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग सवार थे

मंगलवार सुबह से लापता हुए हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए लमजुरा दर्रे के क्षेत्र में एक एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर और सुरक्षा अधिकारियों को तैनात किया गया था। मनांग एयर के संचालन और सुरक्षा प्रबंधक राजू न्यूपाने ने कहा, रजिस्ट्रेशन नंबर 9एन-एएमवी के साथ हेलीकॉप्टर का अंतिम स्थान लमजुरा दर्रा क्षेत्र में सुबह 10:12 बजे ट्रैक किया गया था। विमान में कैप्टन चेत बहादुर गुरुंग समेत छह लोग सवार थे।

नेपाल में इसी साल क्रैश हुए विमान में 70 लोगों की मौत हुई थी

इससे पहले इसी साल जनवरी के महीने में नेपाल का एक विमान क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी। येति एयरलाइंस का यह विमान काठमांडू से यात्रियों को लेकर पोखरा जा रहा था। विमान में क्रू मेंबर्स समेत 72 लोग सवार थे। विमान सेती नदी के खाई में गिर गया था। हादसे के बाद घटनास्थल के आसपास आग लग गई थी, जिसके चलते रेस्क्यू करने पहुंची टीम काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा था।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *