Breaking News

सासाराम से हिंदू परिवार कर रहे हैं पलायन!, बिहार सरकार की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में

बिहार के सासाराम और नालंदा में तनाव के बाद धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई है। इन सबके बीच यह खबर भी सामने आई है कि डर की वजह से कुछ हिंदू परिवारों ने सासाराम से पलायन किया है। परिवारों का कहना है कि पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा नहीं मुहैया कराई इस वजह से उनके पास घर छोड़ने के सिवाए कोई और विकल्प नहीं था। इसके अलावा नालंदा(शुक्रवार को दो गुटों में झड़प) में तनाव भरे माहौल को देखते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हिंसा की वजह से गृहमंत्री का सासाराम दौरा रद्द हो गया है।

नालंदा, भागलपुर में हालात सामान्य होने का दावा

नालंदा के एसपी अशोक मिश्रा का कहना है कि प्रभावित इलाकों में पुलिस चौकस है और हालात पर नजर रखी जा रही है। अभी तक कुल 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। झड़प में कुल आठ लोग घायल हुए हैं और तीन लोगों को गोली लगी है। पुलिस प्रशासन की लोगों से अपील है कि वो अफवाहों पर भरोसा ना करें।वहीं भागलपुर जिले में नवगछिया के एसडीपीओ का कहना है कि खरिक इलाके में शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी। लेकिन हालात काबू में है।

बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि 2024 में होने वाले आम चुनावों के करीब आने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही है और पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में घटनाएं इसका ट्रेलर हैं।पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में बृहस्पतिवार को रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं।रामनवमी के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र से भी हिंसा की खबरें मिली थीं। सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2024 नजदीक आ रहा है, ऐसे में भाजपा इन योजनाओं सांप्रदायिक हिंसा, नफरती भाषण एवं सामग्री, अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करना,प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, निर्वाचन आयेाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को निशाना बनाना।’’

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *