Breaking News

गाजियाबाद में दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, बस और कार की टक्कर में 6 की मौत

गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। एक बस और कार के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 8 साल का एक बच्चा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक टीयूवी-300 और बस में टक्कर हुई है। घटना क्रॉसिंग थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि शव गाड़ी में ही फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काटकर शव बाहर निकाले।

जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी। वहीं मेरठ से दिल्ली की ओर जा रहे परिवार की इस बस से सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव गाड़ी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले। हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था।

गाजियाबाद के एडीसीपी (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ है। बस का ड्राइवर गाजीपुर से सीएनजी भराकर गलत दिशा से जा रहा था। कार सवार लोग मेरठ से गुड़गांव की ओर जा रहे थे।

CM योगी ने जताया दुख

गाजियाबाद सड़ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

About Dainik Bharat Live

Check Also

भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर ने किया कम्बल वितरण

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्ति मन्दिर द्वारा एकल विद्यालय के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *