Breaking News

‘कैसी दिखती है राष्ट्रपति’, ममता बनर्जी के मंत्री की महामहिम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, BJP हमलावर

पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। दरअसल ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री अखिल गिरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राष्ट्रपति के लुक पर अपमानजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। मंत्री अखिल गिरी का वायरल हो रहा यह वीडियो नंदीग्राम में एक भीड़ को संबोधित करने के दौरान का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में लोगों से घिरे मंत्री अखिल गिरी बंगाली में लुक को लेकर राष्ट्रपति पर तंज कसते सुने जा सकते है। इस वीडियो पर पश्चिम बंगाल का सियासी पारा हाई हो गया है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने ममता बनर्जी और तृणमूल पर आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाया। बीजेपी बंगाल ने ट्विट करते हुए लिखा, “अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू आदिवासी समुदाय से आती हैं। तृणमूल कांग्रेस के सुधार गृह मंत्री अखिल गिरि ने महिला कल्याण विभाग की एक अन्य मंत्री शशि पांजा की उपस्थिति में उनके बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की।”

ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधीः अमित मालवीय

इधर भाजपा के अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए ममता बनर्जी को घेरा है। उन्होंने लिखा कि ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही हैं और उन्होंने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन नहीं किया। अमित मालवीय ने बंगाल के मंत्री अखिल गिरी के वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया “ममता बनर्जी के कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का अपमान किया, कहते हैं, ‘हमें लुक की परवाह नहीं है। लेकिन आपका राष्ट्रपति कैसा दिखता है?’ ममता बनर्जी हमेशा आदिवासी विरोधी रही हैं, राष्ट्रपति मुर्मू का समर्थन नहीं किया कार्यालय और अब यह। प्रवचन का शर्मनाक स्तर…”

अखिल गिरी ने कहा- आपके राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं…

वायरल हो रही वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि शहीद दिवस समारोह के मौके पर नंदीग्राम में अखिल गिरि विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी से भिड़ रहे थे। इस दौरान बीजेपी नेता को चुनौती देते हुए अखिल गिरि ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नाम लिए बिना उन्हें घसीटा। उन्होंने कहा कि तृणमूल लोगों को उनके लुक से नहीं आंकती है। “वह (सुवेंदु अधिकारी) कहते हैं कि मैं (अखिल गिरि) सुंदर नहीं हूं। वह कितने सुंदर हैं! हम लोगों को उनके रूप से नहीं आंकते। हम आपके राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं। आपके राष्ट्रपति कैसे दिखते हैं?” अब अखिल गिरी का यह वीडियो वायरल हो गया है।

टीएमसी लोगों को उनके लुक से नहीं आंकती
इधर वीडियो वायरल होने पर टीएमसी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। टीएमसी ने कहा कि वास्तव में मंत्री जी कह रहे थे कि टीएमसी लोगों को उनके लुक के लिए नहीं आंकती। हालांकि इस पर मंत्री जी ने राष्ट्रपति का उदाहरण दिया। दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि जब अखिल गिरी ने यह टिप्पणी की तो ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल की महिला कल्याण विभाग की मंत्री शशि पंका भी वहां उपस्थित थीं।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *