Breaking News

दिल्ली में मुफ्त बिजली पर लगेगा ब्रेक! लोगों को बिजली सब्सिडी पर मिलेगा विकल्प, केजरीवाल सरकार का एलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (5 मई, 2022) को एक प्रेस कांफ्रेंस कर बड़े एलान किए हैं। उन्होंने राजधानी में दी जा रही फ्री बिजली को अब वैकल्पिक कर दिया है। इसका मतलब जो चाहेगा सिर्फ उसको ही मुफ्त बिजली की सब्सिडी (Free Electricity Subsidy) दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की और “दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी” का ऐलान किया।

इसके जरिए, अपना स्टार्टअप शुरू करने की सोच रहे युवाओं को फाइनेंशियल, लीगल और प्रोफेशनल हर तरह की मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ते हुए भी अगर कोई छात्र अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो उसको दो साल तक की छुट्टी दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आप सरकार दिल्ली में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप पॉलिसी ला रही है। इसके लिए एक टास्क फोर्स तैयार की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के युवा इतने मेहनती और होशियार हैं लेकिन इसके बाद भी वे बेरोजगार हैं। अब युवाओं को कॉलेज के बाद नौकरी ढूंढने के बजाय अपना बिजनेस करने के लिए तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ते हुए भी स्टूडेंट्स अपना बिजनेस आइडिया डेवलप करेंगे और उसके लिए सरकार उन्हें फाइंनेंशियल, लीगल हर स्तर पर मदद करेगी, जिसके लिए आप सरकार दिल्ली स्टार्टअप पॉलिसी लेकर आई है। दुनियाभर की स्टार्टअप पॉलिसी के अच्छे प्वाइंट्स को इकट्ठा करके यह पॉलिसी तैयार की गई है।

दिल्ली सीएम ने बताया कि स्टार्टअप के लिए वित्तीय सहायता के साथ अन्य मदद भी की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कुछ एजेंसियों को हायर कर युवाओं को मदद मुहैया कराई जाएगी।

About Dainik Bharat Live

Check Also

मां शारदादेवी का 171 वां जयंती धूमधाम से संपन्न

रिपोर्ट- मिथिलेश पांडे धनबाद। रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में श्री श्री भगवती माँ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *